‘Valentine’s Day’ पर हिजाब और नमाज वाली टोपी पहनकर आएं छात्र, वरना लगेगा जुर्माना’ मेडिकल कॉलेज ने जारी किया फरमान

मेडिकल कॉलेज ने जारी किया फरमान! Medical College asks students to wear hijab and namaz hats on Valentine's Day

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 07:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

इस्लामाबाद: wear hijab and namaz hats  पाकिस्तान की राजधानी में एक मेडिकल कॉलेज ने अपने विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ पर दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों में लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए और लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने और नमाज वाली सफेद टोपी पहनने के लिए कहा गया है। एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

Read More: प्रदेश का रणजी खिलाड़ी शशांक सिंह IPL 2022 में दिखाएगा हुनर, सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा 20 लाख रुपए में

wear hijab and namaz hats  समाचार पत्र ‘फ्राइडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज ने शनिवार को एक परिपत्र जारी कर विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ समारोहों और इससे जुड़ी ‘‘ऐसी गतिविधियां, जो युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाती हैं’’ में शामिल होने से मना किया गया है। परिपत्र में कहा गया है, ‘‘सभी छात्राओं को विश्वविद्यालय ड्रेस कोड के अनुसार हिजाब के साथ सिर, गर्दन और छाती को अच्छी तरह से ढंके हुए होना चाहिए। सभी छात्रों को नमाज वाली सफेद टोपी पहनने का सख्त आदेश दिया गया है।’’

Read More: प्रदेश के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार कल करेंगे आंदोलन, रायगढ़ में हुए राजस्व कर्मचारियों से विवाद पर नाराज हैं अधिकारी

परिपत्र में यह भी चेतावनी दी गई है कि इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों को पकड़ने के लिए कॉलेज स्टॉफ के सदस्य परिसर में गश्त करेंगे। कॉलेज के परिपत्र के हवाले से खबर में कहा गया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। कॉलेज 1996 में स्थापित किया गया था, और रिफा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय से संबद्ध एक मेडिकल स्कूल है।

Read More: ‘जान भी कुर्बान कर सकती हूं अपने भाई के लिए’ जानिए प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के लिए क्यों कही ये बात