फोटो प्रदर्शनी से ट्रंप के खिलाफ लाए गए महाभियोगों का उल्लेख हटाया गया

फोटो प्रदर्शनी से ट्रंप के खिलाफ लाए गए महाभियोगों का उल्लेख हटाया गया

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 12:31 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 12:31 PM IST

वाशिंगटन, 12 जनवरी (एपी) स्मिथसोनियन के नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी में प्रदर्शित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर पर से उनके खिलाफ लाए गए दो महाभियोगों का उल्लेख हटा दिया गया है। यह बदलाव उस संग्रहालय में सबसे नया बदलाव माना जा रहा है, जिसपर ट्रंप ने पक्षपाती होने का आरोप लगाया है।

दीवार पर लगी तस्वीर के साथ राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के पहले कार्यकाल का सारांश प्रस्तुत करते हुए 2024 में दोबारा मिली जीत का उल्लेख किया है। यह संग्रहालय की “अमेरिकन प्रेसिडेंट्स” प्रदर्शनी का हिस्सा है।

यह विवरण ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान ली गई तस्वीर के साथ लिखा गया था। अब वहां एक अलग तस्वीर लगी है और उसके साथ कुछ लिखा नहीं है, हालांकि यह विवरण ऑनलाइन उपलब्ध है। गैलरी में ट्रंप की तस्वीर ही एकमात्र तस्वीर है, जिसके साथ कोई विवरण नहीं दिया गया है।

व्हाइट हाउस ने यह नहीं बताया कि क्या उन्होंने किसी बदलाव की मांग की थी। न ही स्मिथसोनियन ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के सवालों के जवाब में कोई बयान दिया।

लेकिन ट्रंप ने अगस्त में आदेश दिया था कि स्मिथसोनियन के अधिकारी सभी प्रदर्शनियों की समीक्षा करें, ताकि चार जुलाई को स्वतंत्रता घोषणा की 250वीं वर्षगांठ पर उन्हें प्रस्तुत किया जा सके।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा