Reported By: Vinod Wadhwa
,sex racket news/ image source: IBC24
रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने अलकापुरी क्षेत्र के एक घर में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है। Sex Racket in Home मामले में पुलिस ने एक दंपति और एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है और हाल ही में दिल्ली से रतलाम लौटी थी। पुलिस के मुताबिक, युवती को देह व्यापार करवाने के लिए शहर बुलाया गया था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी दंपति अपने घर में युवती से देह व्यापार करवा रहे थे। पुलिस ने कस्टमर बनकर दंपति से संपर्क किया और उनके घर में छापा मारकर तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। Sex Racket in Home मामले मेंकार्रवाई के दौरान पुलिस ने युवती के मोबाइल और अन्य उपकरणों से कई आपत्तिजनक जानकारियां बरामद की हैं, जिनसे मामले की जांच में मदद मिल रही है।
पुलिस ने बताया कि युवती को शहर बुलाकर दंपति ने विभिन्न ग्राहकों से संपर्क करवा कर देह व्यापार करवा रहा था। पुलिस लगातार आरोपी पति-पत्नी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितने समय से Sex Racket in Home चल रहा था और इसमें कौन-कौन शामिल थे। इसके अलावा, पुलिस हनी ट्रैप सहित अन्य एंगल से भी जांच कर रही है ताकि पूरे रैकेट का नेटवर्क उजागर किया जा सके।
Sex Racket in Home मामले की जांच में अब तक कई पहलुओं पर ध्यान दिया गया है। युवती के मोबाइल और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या कोई अन्य व्यक्ति या नेटवर्क इसमें शामिल था। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे रैकेट का खुलासा कर कार्रवाई की जाएगी।