IAS Promtion and Transfer News: प्रमोशन के बाद छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का बड़ा तबादला.. अपने ही विभागों में बनाये गए सचिव, देखें सूची

IAS Promtion and Transfer Order: इस बदलाव से प्रभावित होने वाले अफसरों में सारांश मित्तर (2010), पदुम सिंह एल्मा (2010), रमेश कुमार शर्मा (2010) और कार्तिकेय गोयल (2010) शामिल है।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 01:22 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 01:47 PM IST

IAS Promtion and Transfer News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 2010 बैच के IAS अफसरों को पदोन्नति
  • 16 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर प्रमोशन
  • गृह और पंचायत विभाग को मिले सचिव

रायपुर: पदोन्नति के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में तैनात 4 भारतीय प्रशासनिक अफसरों को उनके ही विभागों में बतौर सचिव नई पदस्थापना दी है। (IAS Promtion and Transfer News) इस बदलाव से प्रभावित होने वाले अफसरों में सारांश मित्तर (2010), पदुम सिंह एल्मा (2010), रमेश कुमार शर्मा (2010) और कार्तिकेय गोयल (2010) शामिल है।

16 वर्षों की सेवा के बाद प्रमोशन

इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि, “छत्तीसगढ़ राज्य शासन एतद्द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के आवंटन वर्ष 2010 बैच के निम्नलिखित अधिकारियों को आवंटन वर्ष से 16 वर्ष की सेवा पूर्ण कर लेने के फलस्वरूप, दिनांक 01.01.2026 से सेवा के अधिसमय वेतनमान Pay Matrix Level-14 में इस शर्त के साथ पदोन्नत करता है कि वे Mid Career Training (IAS Promtion and Transfer News) में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। अधिकारियों को पदोन्नति उपरांत तालिका के कॉलम 4 में उनके नाम के सम्मुख दर्शित पद पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया है”

क्र. अधिकारी का नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
1 श्री सारांश मित्तर, भा.प्र.से. (2010) आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास
2 श्री एस.एस. पाण्डे, भा.प्र.से. (2010) प्रबंध संचालक, छ.ग. स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं प्रबंध संचालक, छ.ग. वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, छ.ग. मार्कफेड प्रबंध संचालक, छ.ग. स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं प्रबंध संचालक, छ.ग. वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, छ.ग. मार्कफेड
3 श्री संजय कुमार शर्मा, भा.प्र.से. (2010) विशेष सचिव, गृह विभाग सचिव, गृह विभाग
4 श्री धर्मेन्द्र कुमार साहू, भा.प्र.से. (2010) विशेष सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. छत्तीसगढ़ में किन IAS अधिकारियों को पदोन्नति मिली है?

2010 बैच के शशि सिंह, एसएस पाण्डे, संजय शर्मा और धर्मेन्द्र साहू पदोन्नत हुए।

Q2. IAS अधिकारियों को कितने वर्षों बाद यह प्रमोशन मिला?

आवंटन वर्ष से 16 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद अधिकारियों को यह पदोन्नति मिली।

Q3. पदोन्नति के बाद अधिकारियों को कौन-सा वेतनमान मिला?

पदोन्नति के बाद अधिकारियों को Pay Matrix Level-14 का अधिसमय वेतनमान प्रदान किया गया।

ताजा खबर