Indore Polluted Water/ Image Source: File
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी (Contaminated Water) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को इसी पानी के कारण एक ही दिन में दो और मौतों की खबर सामने आई। यहाँ 59 वर्षीय कमलाबाई और 64 वर्षीय भगवान दास इलाज के दौरान दम तोड़ गए। दूषित पानी से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भागीरथपुरा की रहने वाली 59 वर्षीय कमलाबाई और 64 वर्षीय भगवान दास पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि दूषित पानी पीने के कारण उन्हें लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (contaminated water deaths Indore )आज दोनों ने एक साथ इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।आपको बता दें कि इस दूषित पानी से हो रही मौतों का आंकड़ा अब 23 लोगों तक पहुंच चुका है।
आपको बता दें कि कल भी एक महिला की मौत की खबर सामने आई थी, हालांकि प्रशासन द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी। लेकिन आज दो और लोगों की मौत के बाद यह आंकड़ा 21 से बढ़कर 23 लोगों तक पहुंच गया (Indore Bhagirathpura water tragedy) । भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हजारों लोगों का इलाज जारी है। ( Indore Contaminated Water )इस पूरे मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गंभीरता दिखाते हुए मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।