Mexico Plane Crash Video: आसमान से सीधे जमीन पर आ गिरा विमान.. 10 लोगों की दर्दनाक मौत.. इस कोशिश में थे प्लेन का पायलट

Mexico Plane Crash Video: अधिकारियों ने बताया कि विमान पास के एक फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी वह एक इमारत की छत से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 07:13 AM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 07:15 AM IST

Mexico Plane Crash Video || Image- Barbarik file

HIGHLIGHTS
  • इमरजेंसी लैंडिंग में विमान क्रैश
  • हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत
  • आग के बाद 130 लोगों का रेस्क्यू

Mexico Plane Crash Video: सैन माटेओ एटेंको: मेक्सिको में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। राज्य के नागरिक सुरक्षा समन्वयक एड्रिन हर्नांडेज़ के अनुसार, मध्य मेक्सिको में आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास करते समय एक छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फ़िलहाल 7 लोगों के शवों को जब्त किया जा चुका है।

Mexico aircraft accident video: आठ लोग थे सवार

यह दुर्घटना सैन माटेओ एटेंको में हुई है। यह इलाका टोलुका हवाई अड्डे से लगभग पाँच किलोमीटर दूर और मैक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित एक औद्योगिक क्षेत्र है। विमान ने मैक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरी थी। हर्नांडेज़ ने बताया कि, जेट में आठ यात्री और दो चालक दल के सदस्य सवार थे। हालांकि दुर्घटना के कई घंटों बाद केवल सात शव ही बरामद किए जा सके।

Mexico aviation crash footage: 130 लोगों का किया गया रेस्क्यू

Mexico Plane Crash Video: अधिकारियों ने बताया कि विमान पास के एक फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी वह एक इमारत की छत से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। सैन माटेओ एटेंको की मेयर एना मुनिज़ ने मिलेनियो टेलीविजन पर कहा कि आग लगने के कारण इलाके से लगभग 130 लोगों को निकाला गया।.

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. मेक्सिको विमान हादसा कहां हुआ?

यह हादसा सैन माटेओ एटेंको में टोलुका हवाई अड्डे के पास औद्योगिक क्षेत्र में हुआ

Q2. इस विमान हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि की गई है अधिकारियों द्वारा

Q3. विमान दुर्घटना का कारण क्या बताया गया?

विमान इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, हादसे के कारणों की जांच जारी है