कोरोना: इस महीने से शुरू हो सकता है 6 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण, इस कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट

हमारे कोविड-रोधी टीके की हल्की खुराक छह साल से छोटे बच्चों पर भी प्रभावी: मॉडर्ना Mild doses of our anti-Covid vaccine are also effective on children younger than six years: Moderna

  •  
  • Publish Date - March 23, 2022 / 07:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

न्यूयॉर्क, 23 मार्च । anti-Covid vaccine: मॉडर्ना ने बुधवार को दावा किया कि उसके कोविड-रोधी टीके की हल्की खुराक छह साल से कम उम्र के बच्चों पर भी प्रभावी है। अगर नियामक इससे सहमत होते हैं तो छोटे बच्चों का कोविड टीकाकरण इस गर्मी से ही शुरू हो सकता है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

anti-Covid vaccine: मॉडर्ना ने कहा कि आने वाले सप्ताह में वह अमेरिका और यूरोप के नियामकों से छह साल से छोटे बच्चों के लिए दो हल्की खुराक दिए जाने के संबंध में मंजूरी का अनुरोध करेगा। कंपनी अमेरिका में बड़े बच्चों और किशोरों के लिए भी अधिक खुराक वाले उसके टीके के लिये मंजूरी चाहती है।

read more: Jabalpur District Hospital में भारी लापरवाही | बर्न वार्ड का AC खराब, मरीज बेहाल | देखिए

अमेरिका में फिलहाल पांच साल से कम उम्र के करीब 18 लाख बच्चे टीकाकरण के दायरे में नहीं हैं। हालांकि, अन्य टीका निर्माता कंपनी फाइजर अभी स्कूल जाने वाले बच्चों तथा 12 और इससे अधिक आयुवर्ग के लिए टीके की पेशकश कर रही है।

read more: गर्लफ्रेंड के बाथरूम से आती थी बहुत ही तेज बदबू, सामने आई सच्चाई तो बॉयफ्रेंड के उड़ गए होश