उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में ईद की छुट्टियों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 50 से अधिक लोग मारे गए

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में ईद की छुट्टियों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 50 से अधिक लोग मारे गए

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 10:23 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 10:23 PM IST

पेशावर, नौ जून (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन दिवसीय बकरीद की छुट्टियों के दौरान विभिन्न घटनाओं में कम से कम 53 लोग मारे गए और 50 घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रांतीय आपातकालीन सेवा के महानिदेशक शाह फहद के अनुसार, बचाव सेवा 1122 ने छुट्टियों के दौरान 1,999 आपात स्थितियों पर प्रतिक्रिया दी तथा 1,897 लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान की।

फहाद ने बताया कि प्रांतीय राजधानी पेशावर में 13 लोग मारे गए।

उन्होंने बताया कि मर्दान जिले में 14 लोग मारे गए, डेरा इस्माइल खान, एबटाबाद, बन्नू, बुनेर और बट्टाग्राम जिलों में दो-दो, नौशेरा, बाजौर और कुर्रम जिलों में तीन-तीन, हरिपुर जिले में चार तथा उत्तरी वजीरिस्तान, कोहाट और खैबर जिले में एक-एक व्यक्ति मारा गया।

भाषा

शुभम माधव

माधव