राजधानी के होटल में आतंकी हमला, 20 लोगों की मौत, मचा भगदड़
राजधानी के होटल में आतंकी हमला, 20 लोगों की मौत, मचा भगदड़! Mueren 20 personas en ataque a hotel en capital de Somalia
Mueren 20 personas en ataque a hotel
मोगादिशु: Mueren 20 personas en ataque a hotel आतंकवादियों ने सोमालिया की राजधानी में एक होटल पर हमला किया और सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान कई घंटे तक चली गोलीबारी में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और चश्मदीदों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात को हुए इस हमले में 40 अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मोगादिशु के मशहूर हयात होटल पर हुए हमले से बच्चों समेत कई लोगों को सुरक्षाबलों ने बचाया। होटल के बाहर धमाके से हमले की शुरुआत हुई जिसके बाद बंदूकधारी व्यक्ति होटल की इमारत में घुसे।
Read More: क्या खत्म हो जाएगा ‘अक्षय कुमार’ का करियर ! दो साल में दी सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में…
Mueren 20 personas en ataque a hotel हमला शुरू होने के लगभग 24 घंटे बाद भी सोमाली सुरक्षाबल होटल में आतंकवादियों से जूझ रहे हैं। इस्लामी चरमपंथी समूह अल-शबाब, जिसके अल कायदा से संबंध हैं, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। होटल पर किया गया यह हमला, सोमालिया के नए नेता हसन शेख महमूद के मई में सत्ता संभालने के बाद हुई पहला सबसे बड़ी आतंकी घटना है। सोमालिया में अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि वह हयात पर हमले की कड़ी निंदा करता है।

Facebook



