म्यूनिख, 19 अक्टूबर (एपी) जर्मनी के सबसे बड़े हवाई अड्डों में शामिल म्यूनिख हवाई अड्डे को ड्रोन गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, हालांकि आधी रात से पहले ही इसे फिर से खोल दिया गया। संघीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह हवाई यातायात सामान्य रूप से जारी रहा।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों और हवाई अड्डे के कर्मचारियों, संघीय पुलिस और हवाई अड्डे समेत कई लोगों ने ‘‘संदिग्ध चीज’’ देखने की सूचना दी थी। ये दृश्य शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 10 बजे लगभग 30 मिनट के लिए और फिर रात लगभग 11 बजे आधे घंटे के लिए देखे गए।
रविवार को हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि उड़ानों और यात्रियों पर इसका मामूली असर पड़ा तथा तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया, जिनमें से दो बाद में म्यूनिख में उतर पाईं जबकि एक उड़ान रद्द कर दी गई।
हालांकि, संघीय पुलिस ने कहा कि उसे इलाके में कोई ड्रोन या संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला।
एपी जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल