अफगानिस्तान : काबुल में नवरात्रि की धूम, गूंजे हरे रामा- हरे कृष्णा के जयकारे, देखें वीडियो

देश में सब कुछ बदल गया है। वहीं अब तालिबान सरकार अपनी छवि को सुधारने का प्रयास कर रही है।

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 02:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

Navratri celebrations in Kabul

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से देश में सब कुछ बदल गया है। वहीं अब तालिबान सरकार अपनी छवि को सुधारने का प्रयास कर रही है। हालांकि तालिबान अपने नियमों और व्यवहारों में कितना कुछ बदलाव करता है। ये तो आने वाला समय ही बताएंगा।

यह भी पढ़ें: 20,000 छात्र-छात्राओं को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगी ये ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी, देखें किसे मिलेगा लाभ

इस बीच काबुल से सामने आए एक वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल काबुल में इन दिनों नवरात्रि की धूम है। सोशल मीडिया में सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद ही आपको यकीन होगा कि काबुल में नवरात्रि का पर्व कैसे धूमधाम से मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था’..कलेक्टर के घर तंज भरा लेटर छोड़ने वाले चोर गिरफ्तार

दरअसल काबुल में रह रहे हिंदू और सिख लोग माता के भक्ति में डूबे हुए। वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि तालिबान के डर के साए में जी रहे हिंदू और सिख कम्युनिटी के लोग नवरात्रि पर काबुल के असमाई मंदिर में कीर्तन और जगराता कर रहे हैं। वहीं अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  कवर्धा में पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाजपा और हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के रिहाई की मांग की