Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की बड़ी कार्रवाई
कांग्रेस के 6 बागी प्रत्याशियों पर पर कार्रवाई
PCC ने 6 साल के लिए किया निष्कासित
रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा निष्कासित किए गए
जशपुर के प्रदीप खेस 6 साल के लिए निष्कासित
संजारी बालोद की मीना साहू, कसडोल से गोरेलाल निष्कासित
रायगढ़ के शंकर लाल और मुंगेली के रूपलाल कोसरे निष्कासित
इन्दौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान
कांग्रेस घटिया राजनीति पर उतराई है,
कांग्रेस नेता मेरी बहनों को बोल रहे है कि यदि कांग्रेस की सरकार आई तो तुम्हारे घर का चूल्हा नहीं जलने देंगे बच्चों का खाना छीन लेंगे,
मैं कांग्रेस को चेतावनी देना चाहता हूं मुझे जो कहना है कह लो लेकिन मेरे बहनों और भांजे भांजियो को यदि कुछ कहा तो किसी भी कीमत पर बरदाश्त नही करूंगा ,
भोपाल.....
बीजेपी ने चलाया अनुशासन का डंडा...
पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेताओं को किया निष्कासित...
पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित.....
चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम कर रहे नेताओं कार्यकर्ताओं को भी दिखाया बाहर का रास्ता...
प्रदेश भर में 35 बागियों और भितरघातियों पर कार्रवाई.....
केदार शुक्ला,ममता मीणा,केके श्रीवास्तव,मुन्ना भदौरिया,रुस्तम सिंह,रसाल सिंह,भगवती चौरे,हर्षवर्धन चौहान,संतोष जोशी सहित 35 नेताओं पर कार्रवाई....
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले...
15 महीने की सरकार विकास के लिए बनी, मैं भी उसमें था,
गरीबों के लिए बनी, बल्कि एक जोड़ी के लिए बनी,
छोटे भाई, बड़े के लिए बनी,
ग्वालियर के विकास को लेकर जाते थे, न जनता के लिए समय, न विधायक के लिए, न मंत्री के लिए समय देते है... चलो चलो कहते थे,
तो मध्य प्रदेश की जनता है, कांग्रेस के मुख्यमंत्री को कह दिया अब तुम चलो।
नारायणपुर- BJP नेता रतन दुबे की हत्या
BJP प्रदेश प्रवक्ता तौकीर रज़ा का बयान
BJP के नेताओं की जा रही टारगेट किलिंग
पहले भी किया था BJP जिला उपाध्यक्ष की हत्या
चुनाव के दौरान कांग्रेस की साजिस: तौकीर
ग्वालियर
बीजेपी के छह बागी निष्कासित,
भिंड, मुरैना, श्योपुर के बीजेपी नेता निष्कासित,
पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, राकेश सिंह, पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक रसाल सिंह, ममता मीणा और बिहारी सिंह सोलंकी निष्कासित,
6 साल के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया निष्काषित।
टिकट बंटवारे के बाद बगावत पर बीजेपी का एक्शन...
घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ दूसरी पार्टी और निर्दलीय जाने वाले नेताओं पर बीजेपी का एक्शन...
35 नेताओं को किया 6 साल के लिए पार्टी ने सस्पेंड...
निष्कासित नेताओं में पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी शामिल...
बिलासपुर_
महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
पति ने की थी पत्नी की गला दबाकर हत्या
शव को कचरे में फेंक कर आरोपी पति हो गया था फरार
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घरेलू विवाद में आरोपी पति ने दिया था वारदात को अंजाम
बीते 30 अक्टूबर को हेमुनगर में हुई थी वारदात
तोरवा पुलिस की कार्रवाई
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "कोई नया प्यार नहीं है... जो लोग ये बात कर रहे हैं वे घबराहट में हैं क्योंकि भाजपा जाने वाली है। 2014 में आए थे 2024 में चले जाएंगे... आज जातिगत जनगणना पर ये लोग(भाजपा) क्या बोल रहे हैं? आउटसोर्सिंग पर क्या बोल रहे हैं? निजीकरण पर क्या बोल रहे हैं? भाजपा के पास क्या तीनों सवालों का कोई जवाब है?..."
#WATCH लखनऊ: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "कोई नया प्यार नहीं है... जो लोग ये बात कर रहे हैं वे घबराहट में हैं क्योंकि भाजपा जाने वाली है। 2014 में आए थे 2024 में चले जाएंगे... आज जातिगत जनगणना पर ये लोग(भाजपा) क्या बोल रहे हैं?… pic.twitter.com/mxrf4fsxNp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
छत्तीसगढ़ में महादेव एप को लेकर वीडी शर्मा का भूपेश बघेल पर निशाना...
छत्तीसगढ़ में हुए महादेव बेटिंग एप घोटाले के आधार पर कहा जा सकता है कि, कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचारियों के साथ...
भूपेश बघेल सत्ता में रहते हुए सट्टे का खेल चलते रहे...
भूपेश बघेल ने केस की जांच भी नहीं होने दी...
बेटिंग एप के प्रमोटर्स ने ईडी को बताया की भूपेश बघेल को नियमित रूप से 508 करोड़ रुपए दिए हैं...
छिंदवाड़ा
कांग्रेस के स्टार प्रचारक सांसद नकुलनाथ ने किया पलटवार
भाजपा प्रत्याशी प्रकाश उइके के बयान पर किया पलटवार
पीसीसी चीफ कमलनाथ तथा सांसद नकुलनाथ के बैंड बजाने की बात पलटवार
बैंड तो बजेगा परमानेंटली बजेगा जब कांग्रेस प्रत्याशी निलेश चुनाव जीतेगा
जबलपुर -ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीअ चानक बारूद में भड़की चिंगारी
फिलिंग सेक्शन 9 में अचानक बारूद में भड़की चिंगारी
कर्मचारी रवि पवार हुआ घायल
बाकी कर्मचारियों ने बाहर भाग कर बचाई जान
एक सप्ताह के अंदर फैक्ट्री में दूसरी घटना
घायल कर्मचारी का इलाज जबलपुर के निजी अस्पताल में जारी
PM मोदी के कांग्रेस की सरकार आने पर कुर्ते फाड़ने वाले बयान पर बोले राजीव शुक्ला....
BJP में हर जगह सिर फुटव्वल चल रहा है...
जबलपुर में आपने देखा है...
सबसे ज्यादा भाजपा के यहां झगड़ा है...
हमारे यहां राजस्थान छत्तीसगढ़ और MP में सब मिलकर लड़ रहे हैं...
डिंडोरी-पीसीसी चीफ कमलनाथ का पलटवार
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर पलटवार,
राम मंदिर सबका है, देश के हर व्यक्ति का है
हमारे भावनाओं का है, बीजेपी के पास राम मंदिर का पट्टा नहीं
राम मंदिर को लेकर सिंधिया ने दिया था बयान
सालों बाद राम मंदिर बना है तो कांग्रेस को खुजली क्यों हो रही है
जगदलपुर- केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की PC
युवाओ के अधिकार
आदिवासियों के सम्मान
किसान महिलाओ के लिए घोषणा पत्र
बस्तर के लिये मोदी की गारंटी
हम जो कहते है करते है
कांग्रेस वादा करती है पूरा नहीं करती ह
किसानों को MSP
महिलाओं को मातृ शक्ति योजना लाभ पहुचायेंगे
समाज की हर महिलाओ को सीधा लाभ पहुचायेंगे
2 लाख नौकरी 2 साल में
रतलाम : मेरी गारंटी है आपका सपना है मेरी गारंटी है
गरीब से गरीब परिवार को समर्थ बनाना भाजपा का मिशन है
जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तब गरीबों के घर बनाने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी
भाजपा ने 4 करोड़ घर गरीबों को बनाकर दिए है
रतलाम में भी 90 हजार घर बनाएं गए
जब भी बहन याद करो तो मामा याद आ जाता है
हमारे शहरो में रहने वाले मध्यम वर्गीय परिवार का सपना पूरा हो इसके लिए योजना चलाई जा रही है
इस योजना का लाभ लेने वाले हर परिवार को मदद हो रही है
गरीब की बात होती है तो दलित भाई बहन आदीवासी बहन सबसे पहले आते है
प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है
मेरा एक और निश्चय है, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना दिसंबर समाप्त हो रही है
इसे आने वाले 5 साल तक बढ़ाया जाएगा
गरीबों को राशन मुफ्त मिलता रहेगा
रतलाम : PM नरेन्द्र मोदी का संबोधन
ये आपने अपने चेलों को बताते है एक बार मौका मिल गया
आपके भी फाड़ने और अपने भी फड़ेंगे
3 दिसंबर के बाद कांग्रेस में सर फुटवेल होगी
आपस में ये जो गुतमगुठ है उनको जहा मौका मिला उन्होने जनता के कपडे फाड़ दिए
आप राजस्थान छतिसगढ़ देखिए
कांग्रेस मतलब राज्य में गरीबी और भ्रष्ट्राचार
यहां पर कांग्रेस के नेता सिर्फ सीएम के लिए नही
उनको पता है उनकी दाल यहां गलने वाली नही
दोनो नेता अपने अपने बेटो के लिए लड़ रहे है
कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद का परचम लहरा सकती है
बीजापुर – 3 किलो का IED बरामद
CRPF जवान ने सर्चिंग के दौरान किया बरामद
CRPF की टीम ने सर्चिंग के दौरान किया बरामद
BDS की टीम ने मौके पर किया गया निष्क्रिय
IED निष्क्रिय करने के दौरान जवान प्रशांत भुईया को आई मामूली चोट
घायल जवान का किया जा रहा उपचार
थाना गंगालूर क्षेत्र बुरजी गांव का मामला
जगदलपुर, छत्तीसगढ़: जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा इस(आदिवासी) शब्द का इस्तेमाल नहीं करती क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हें आपका जंगल, जल और जमीन आपको वापस लौटानी पड़ेगी।"
#WATCH जगदलपुर, छत्तीसगढ़: जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा इस(आदिवासी) शब्द का इस्तेमाल नहीं करती क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हें आपका जंगल, जल और जमीन आपको वापस लौटानी पड़ेगी।" pic.twitter.com/x6ydK1w07d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
नेपाल भूकंप में मरने वालों की संख्या 132 हो गई है: नेपाल पुलिस
नेपाल भूकंप में मरने वालों की संख्या 132 हो गई है: नेपाल पुलिस pic.twitter.com/CeTUrJcSOt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश का जिस तरह से विकास किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।....मैं दुनिया के दुसरे देशों में जाता हूं तो लोग कहते हैं कि विकास कैसे किया जाता अगर ये देखना हो तो मध्य प्रदेश में जाकर देखना चाहिए।
शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश का जिस तरह से विकास किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।....मैं दुनिया के दुसरे देशों में जाता हूं तो लोग कहते हैं कि विकास कैसे किया जाता अगर ये देखना हो तो मध्य प्रदेश में जाकर देखना चाहिए। जो कभी बीमारू और अति पिछड़ा राज्य हुआ करता था… pic.twitter.com/B3iBp7GNgz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
कांग्रेस पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है, कांग्रेस सोच रही है कि OBC समाज से कोई प्रधानमंत्री कैसे बन गया। कांग्रेस जवाब दे, कि वो छत्तीसगढ़ के साहू समाज को क्यों गाली दे रही है?
कांग्रेस पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है, कांग्रेस सोच रही है कि OBC समाज से कोई प्रधानमंत्री कैसे बन गया। कांग्रेस जवाब दे, कि वो छत्तीसगढ़ के साहू समाज को क्यों गाली दे रही है?
श्री @narendramodi जी
माननीय प्रधानमंत्री
भारत#BJP_Aawat_He pic.twitter.com/NgXwnfstYs— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 4, 2023
बृजमोहन अग्रवाल ने ed मामले को लेकर प्रेस वार्ता की
कांग्रेस के तमाम बड़े नेता आज छत्तीसगढ़ में है
महादेव एप मामले में सीएम भूपेश बघेल का नाम आया है
चुनाव के दौरान ये।मामला सामने आया है
कांग्रेस को जवाब देना चाहिए की वो भूपेश बघेल पर क्या करवाई कर रहे है
कांग्रेस पार्टी को सीएम भूपेश बघेल से इस्तीफा लेलेना था
वाइस मैसेज का भी खुलासा किया बृजमोहन अग्रवाल ने
पैसे के लेनदेन का मामला खुलकर सामने आया
हम चाहते है निर्वाचन आयोग इस मामले में जांच करे
मध्य प्रदेश: बालाघाट के कटंगी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''मैं कल छत्तीसगढ़ में था। मोदी साहब, शाह साहब और उनकी फौज भी वहां थी। हमारे कार्यकर्ताओं में डर पैदा करने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी छापे के बारे में आपने देखा और पढ़ा होगा। पीएम मोदी और उनके लोग कांग्रेस को कमजोर कर घर बैठाना चाहते हैं ताकि वे हतोत्साहित हो जाएं। उन्हें लगता है कि इससे बीजेपी को फायदा होगा। वे गलत हैं। अब कांग्रेस हर हाल में मध्य प्रदेश जीतेगी। मोदी और शाह को आने दीजिए लोग जितना चाहे झूठ बोल लें। इससे कुछ नहीं निकलने वाला, 'हाथ' ही जीतेगा।''
जगदलपुर, छत्तीसगढ़: जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ये(भाजपा नेता) आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं, फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए इन लोगों ने आपके लिए वनवासी शब्द निकाला है। ये सोचते हैं कि जंगल में जो जानवर रहते हैं वैसी आपकी जगह होनी चाहिए। जैसे इनके नेता जानवरों से वर्ताव करते हैं... इनके दिमाग में आप लोग जंगल के हो। आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी शब्द के अंदर इसकी गहराई में आपकी सच्चाई छिपी है। आदिवासी का मतलब जो इस देश के पहले मालिक हैं।"
#WATCH जगदलपुर, छत्तीसगढ़: जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ये(भाजपा नेता) आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं, फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए इन लोगों ने आपके लिए वनवासी शब्द निकाला… pic.twitter.com/W196lcw6lN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
अमित शाह ने कहा कमलनाथ आने वाले नही है और गलती से आ गए तो लाड़ली बहना भी बंद हो जाएगी और किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि भी बंद हो जाएगी
अमित शाह ने कमलनाथ पर साधा निशाना
इतनी आयु हो गई पेट नही भरा क्या
कांग्रेस 4 C फार्मूले पर चलती है
गरीब कल्याण से कांग्रेस का कोई लेना देना नही
15 महीने कांग्रेस की सरकार ने उद्योग चलाए ट्रांसफर उद्योग भ्रष्टाचार उद्योग
शिवपुरी। बीमारू राज्य से विकासशील राज्य जिस डबल इंजन की सरकार ने बनाया उसको देखकर वोट देना
18 साल में बीजेपी की सरकार ने हर वर्ग का कल्याण किया बीजेपी की सरकार ने
18 साल के पहले कांग्रेस की सरकार थी कांग्रेस की सरकार ने घर भरने का काम किया
कमलनाथ आप मेरे सवालों का जवाब देना
कांग्रेस की सरकार में ST,SC और OBC के लिए बजट 1 हजार करोड़ था हमारी सरकार ने 23 हजार करोड़ किया
18 साल पहले 60 हजार किलोमीटर सड़क थी अब पांच लाख किलोमीटर से अधिक सड़के है
शिवराज जी ने मप्र में अनाज का उत्पादन बढ़ाया
यह परिवर्तन बीजेपी की सरकार ने किया
गरीब मजदूर किसान माता बहने सबके काम किया
कांग्रेस पार्टी वाले अंबेडकर जी का फोटो लेकर घूमने है लेकिन इन्होंने हमेशा अंबेडकर जी के साथ षड्यंत्र किया..संसद नही पहुंचने दिया
देश में सबसे ज्यादा SC सांसद और विधायक बीजेपी के है
रायपुर। ईडी के आरोप पर सीएम भूपेश का पलटवार
जो मैं बोलता था वही हुआ
बीजेपी ईडी,आईटी के बिना चुनाव नही लड़ सकती
कल दो घोषणा पत्र जारी हुआ
एक घोषणा पत्र हिंदी में, दूसरा अंग्रेजी ईडी के लेटर पैड पर
दुबई के लोगों से पीएम के क्या संबंध है
लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद गिरफ्तारी क्यों नही हुई
महादेव ऐप बंद नहीं हुआ क्यों
पीएम और उनके लोग से क्या डील हुई है, बताएं
कोरोनोलॉजी समझिए, पहले पीएम आते हैं, फिर गृह मंत्री आते हैं
उसके बाद होटल से पैसा पकड़ा जाता है
आचार संहिता लगी है तो पैसा यहां तक पहुंच कैसे
इसका मतलब निर्वाचन आयोग का निकम्मापन है
जब ई मेल ईडी को मिल रहे है तो उनका महादेव ऐप आरोपी से संपर्क है
संपर्क है तो गिरफ्तारी क्यो नही
गिरफ्तारी नहीं इसका मतलब कोई डील हुई है
दुर्ग
मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
मोदी का गारंटी कार्ड हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में भूखा सोने नहीं देगा
आयुष्मान योजना के तहत देश के हर कोने में 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा
प्रदेश सरकार ने 100 से अधिक जन औषधि केंद्र की ताला लगा दिया है
कांग्रेस OBC को गाली देना बन्द करना चाहिए , साहू समाज को गाली दे रहे , मुझे गाली देते है
हिंसा पर लगाम लगाने का काम केवल भाजपा ही सकती है
जनता से मोदी का संदेश घर घर पहुंचाने की अपील की,
Today Live Update 4 November: नारायणपुर। नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां नक्सलियों ने एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला नारायणपुर के कौशल नार का है। जहां नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे को मौत के घाट उतार दिया है। हांलकि किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
रायपुर। पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं को साधने राष्ट्रीय नेताओं का धुआंधार दौरा जारी है। बस्तर को साधने के लिए चार नवंबर को प्रदेश में प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में जुटेंगे। इसी बीच शिवपुरी में गृहमंत्री अमित शाह और बालाघाट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सभा को संबोधित कर रहे हैं। वहीं, अभी थोड़े ही देर में पीएम मोदी रतलाम पहुंचने वाले हैं।
MP Assembly Election 2023: PM Modi MP schedule: प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में जुटेंगे। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को रतलाम में रैली को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 2.45 बजे रतलाम के बंजली ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद दोपहर 3.45 बजे प्रधानमंत्री रतलाम से रवाना होंगे।
Kharge MP Visit: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज एमपी में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे। खरगे आज कटंगी और शहपुरा में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शामिल होंगे। वे सुबह 10:30 बजे कटंगी जिला बालाघाट पहुंचेंगे। सुबह 10:45 बजे कटंगी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 12:00 बजे कटंगी से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:45 बजे शहपुरा जिला डिंडोरी में आगमन होगा। दोपहर 1:00 बजे शहपुरा जिला डिंडोरी में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:00 बजे शहपुरा से प्रस्थान करेंगे।
Amit Shah MP Visit: गृहमंत्री अमित शाह आज ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर चार जनसभाएं करेंगे। पहली जनसभा करैरा में दोपहर 12.30 बजे होगी, दोपहर बाद 2.55 बजे पिछौर में जनसभा करेंगे, यहां से श्योपुर पहुंचेंगे और शाम 4.05 बजे श्योपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह ग्वालियर लौटेंगे यहां ग्वालियर विधानसभा के इंटक मैदान पर सभी प्रत्याशियों के समर्थन में शाम 7.20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की बड़ी कार्रवाई
कांग्रेस के 6 बागी प्रत्याशियों पर पर कार्रवाई
PCC ने 6 साल के लिए किया निष्कासित
रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा निष्कासित किए गए
जशपुर के प्रदीप खेस 6 साल के लिए निष्कासित
संजारी बालोद की मीना साहू, कसडोल से गोरेलाल निष्कासित
रायगढ़ के शंकर लाल और मुंगेली के रूपलाल कोसरे निष्कासित
इन्दौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान
कांग्रेस घटिया राजनीति पर उतराई है,
कांग्रेस नेता मेरी बहनों को बोल रहे है कि यदि कांग्रेस की सरकार आई तो तुम्हारे घर का चूल्हा नहीं जलने देंगे बच्चों का खाना छीन लेंगे,
मैं कांग्रेस को चेतावनी देना चाहता हूं मुझे जो कहना है कह लो लेकिन मेरे बहनों और भांजे भांजियो को यदि कुछ कहा तो किसी भी कीमत पर बरदाश्त नही करूंगा ,
भोपाल.....
बीजेपी ने चलाया अनुशासन का डंडा...
पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेताओं को किया निष्कासित...
पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित.....
चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम कर रहे नेताओं कार्यकर्ताओं को भी दिखाया बाहर का रास्ता...
प्रदेश भर में 35 बागियों और भितरघातियों पर कार्रवाई.....
केदार शुक्ला,ममता मीणा,केके श्रीवास्तव,मुन्ना भदौरिया,रुस्तम सिंह,रसाल सिंह,भगवती चौरे,हर्षवर्धन चौहान,संतोष जोशी सहित 35 नेताओं पर कार्रवाई....
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले...
15 महीने की सरकार विकास के लिए बनी, मैं भी उसमें था,
गरीबों के लिए बनी, बल्कि एक जोड़ी के लिए बनी,
छोटे भाई, बड़े के लिए बनी,
ग्वालियर के विकास को लेकर जाते थे, न जनता के लिए समय, न विधायक के लिए, न मंत्री के लिए समय देते है... चलो चलो कहते थे,
तो मध्य प्रदेश की जनता है, कांग्रेस के मुख्यमंत्री को कह दिया अब तुम चलो।
नारायणपुर- BJP नेता रतन दुबे की हत्या
BJP प्रदेश प्रवक्ता तौकीर रज़ा का बयान
BJP के नेताओं की जा रही टारगेट किलिंग
पहले भी किया था BJP जिला उपाध्यक्ष की हत्या
चुनाव के दौरान कांग्रेस की साजिस: तौकीर
ग्वालियर
बीजेपी के छह बागी निष्कासित,
भिंड, मुरैना, श्योपुर के बीजेपी नेता निष्कासित,
पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, राकेश सिंह, पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक रसाल सिंह, ममता मीणा और बिहारी सिंह सोलंकी निष्कासित,
6 साल के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया निष्काषित।
टिकट बंटवारे के बाद बगावत पर बीजेपी का एक्शन...
घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ दूसरी पार्टी और निर्दलीय जाने वाले नेताओं पर बीजेपी का एक्शन...
35 नेताओं को किया 6 साल के लिए पार्टी ने सस्पेंड...
निष्कासित नेताओं में पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी शामिल...
बिलासपुर_
महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
पति ने की थी पत्नी की गला दबाकर हत्या
शव को कचरे में फेंक कर आरोपी पति हो गया था फरार
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घरेलू विवाद में आरोपी पति ने दिया था वारदात को अंजाम
बीते 30 अक्टूबर को हेमुनगर में हुई थी वारदात
तोरवा पुलिस की कार्रवाई
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "कोई नया प्यार नहीं है... जो लोग ये बात कर रहे हैं वे घबराहट में हैं क्योंकि भाजपा जाने वाली है। 2014 में आए थे 2024 में चले जाएंगे... आज जातिगत जनगणना पर ये लोग(भाजपा) क्या बोल रहे हैं? आउटसोर्सिंग पर क्या बोल रहे हैं? निजीकरण पर क्या बोल रहे हैं? भाजपा के पास क्या तीनों सवालों का कोई जवाब है?..."
#WATCH लखनऊ: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "कोई नया प्यार नहीं है... जो लोग ये बात कर रहे हैं वे घबराहट में हैं क्योंकि भाजपा जाने वाली है। 2014 में आए थे 2024 में चले जाएंगे... आज जातिगत जनगणना पर ये लोग(भाजपा) क्या बोल रहे हैं?… pic.twitter.com/mxrf4fsxNp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
छत्तीसगढ़ में महादेव एप को लेकर वीडी शर्मा का भूपेश बघेल पर निशाना...
छत्तीसगढ़ में हुए महादेव बेटिंग एप घोटाले के आधार पर कहा जा सकता है कि, कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचारियों के साथ...
भूपेश बघेल सत्ता में रहते हुए सट्टे का खेल चलते रहे...
भूपेश बघेल ने केस की जांच भी नहीं होने दी...
बेटिंग एप के प्रमोटर्स ने ईडी को बताया की भूपेश बघेल को नियमित रूप से 508 करोड़ रुपए दिए हैं...
छिंदवाड़ा
कांग्रेस के स्टार प्रचारक सांसद नकुलनाथ ने किया पलटवार
भाजपा प्रत्याशी प्रकाश उइके के बयान पर किया पलटवार
पीसीसी चीफ कमलनाथ तथा सांसद नकुलनाथ के बैंड बजाने की बात पलटवार
बैंड तो बजेगा परमानेंटली बजेगा जब कांग्रेस प्रत्याशी निलेश चुनाव जीतेगा
जबलपुर -ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीअ चानक बारूद में भड़की चिंगारी
फिलिंग सेक्शन 9 में अचानक बारूद में भड़की चिंगारी
कर्मचारी रवि पवार हुआ घायल
बाकी कर्मचारियों ने बाहर भाग कर बचाई जान
एक सप्ताह के अंदर फैक्ट्री में दूसरी घटना
घायल कर्मचारी का इलाज जबलपुर के निजी अस्पताल में जारी
PM मोदी के कांग्रेस की सरकार आने पर कुर्ते फाड़ने वाले बयान पर बोले राजीव शुक्ला....
BJP में हर जगह सिर फुटव्वल चल रहा है...
जबलपुर में आपने देखा है...
सबसे ज्यादा भाजपा के यहां झगड़ा है...
हमारे यहां राजस्थान छत्तीसगढ़ और MP में सब मिलकर लड़ रहे हैं...
डिंडोरी-पीसीसी चीफ कमलनाथ का पलटवार
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर पलटवार,
राम मंदिर सबका है, देश के हर व्यक्ति का है
हमारे भावनाओं का है, बीजेपी के पास राम मंदिर का पट्टा नहीं
राम मंदिर को लेकर सिंधिया ने दिया था बयान
सालों बाद राम मंदिर बना है तो कांग्रेस को खुजली क्यों हो रही है
जगदलपुर- केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की PC
युवाओ के अधिकार
आदिवासियों के सम्मान
किसान महिलाओ के लिए घोषणा पत्र
बस्तर के लिये मोदी की गारंटी
हम जो कहते है करते है
कांग्रेस वादा करती है पूरा नहीं करती ह
किसानों को MSP
महिलाओं को मातृ शक्ति योजना लाभ पहुचायेंगे
समाज की हर महिलाओ को सीधा लाभ पहुचायेंगे
2 लाख नौकरी 2 साल में
रतलाम : मेरी गारंटी है आपका सपना है मेरी गारंटी है
गरीब से गरीब परिवार को समर्थ बनाना भाजपा का मिशन है
जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तब गरीबों के घर बनाने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी
भाजपा ने 4 करोड़ घर गरीबों को बनाकर दिए है
रतलाम में भी 90 हजार घर बनाएं गए
जब भी बहन याद करो तो मामा याद आ जाता है
हमारे शहरो में रहने वाले मध्यम वर्गीय परिवार का सपना पूरा हो इसके लिए योजना चलाई जा रही है
इस योजना का लाभ लेने वाले हर परिवार को मदद हो रही है
गरीब की बात होती है तो दलित भाई बहन आदीवासी बहन सबसे पहले आते है
प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है
मेरा एक और निश्चय है, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना दिसंबर समाप्त हो रही है
इसे आने वाले 5 साल तक बढ़ाया जाएगा
गरीबों को राशन मुफ्त मिलता रहेगा
रतलाम : PM नरेन्द्र मोदी का संबोधन
ये आपने अपने चेलों को बताते है एक बार मौका मिल गया
आपके भी फाड़ने और अपने भी फड़ेंगे
3 दिसंबर के बाद कांग्रेस में सर फुटवेल होगी
आपस में ये जो गुतमगुठ है उनको जहा मौका मिला उन्होने जनता के कपडे फाड़ दिए
आप राजस्थान छतिसगढ़ देखिए
कांग्रेस मतलब राज्य में गरीबी और भ्रष्ट्राचार
यहां पर कांग्रेस के नेता सिर्फ सीएम के लिए नही
उनको पता है उनकी दाल यहां गलने वाली नही
दोनो नेता अपने अपने बेटो के लिए लड़ रहे है
कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद का परचम लहरा सकती है
बीजापुर – 3 किलो का IED बरामद
CRPF जवान ने सर्चिंग के दौरान किया बरामद
CRPF की टीम ने सर्चिंग के दौरान किया बरामद
BDS की टीम ने मौके पर किया गया निष्क्रिय
IED निष्क्रिय करने के दौरान जवान प्रशांत भुईया को आई मामूली चोट
घायल जवान का किया जा रहा उपचार
थाना गंगालूर क्षेत्र बुरजी गांव का मामला
जगदलपुर, छत्तीसगढ़: जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा इस(आदिवासी) शब्द का इस्तेमाल नहीं करती क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हें आपका जंगल, जल और जमीन आपको वापस लौटानी पड़ेगी।"
#WATCH जगदलपुर, छत्तीसगढ़: जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा इस(आदिवासी) शब्द का इस्तेमाल नहीं करती क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हें आपका जंगल, जल और जमीन आपको वापस लौटानी पड़ेगी।" pic.twitter.com/x6ydK1w07d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
नेपाल भूकंप में मरने वालों की संख्या 132 हो गई है: नेपाल पुलिस
नेपाल भूकंप में मरने वालों की संख्या 132 हो गई है: नेपाल पुलिस pic.twitter.com/CeTUrJcSOt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश का जिस तरह से विकास किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।....मैं दुनिया के दुसरे देशों में जाता हूं तो लोग कहते हैं कि विकास कैसे किया जाता अगर ये देखना हो तो मध्य प्रदेश में जाकर देखना चाहिए।
शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश का जिस तरह से विकास किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।....मैं दुनिया के दुसरे देशों में जाता हूं तो लोग कहते हैं कि विकास कैसे किया जाता अगर ये देखना हो तो मध्य प्रदेश में जाकर देखना चाहिए। जो कभी बीमारू और अति पिछड़ा राज्य हुआ करता था… pic.twitter.com/B3iBp7GNgz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
कांग्रेस पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है, कांग्रेस सोच रही है कि OBC समाज से कोई प्रधानमंत्री कैसे बन गया। कांग्रेस जवाब दे, कि वो छत्तीसगढ़ के साहू समाज को क्यों गाली दे रही है?
कांग्रेस पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है, कांग्रेस सोच रही है कि OBC समाज से कोई प्रधानमंत्री कैसे बन गया। कांग्रेस जवाब दे, कि वो छत्तीसगढ़ के साहू समाज को क्यों गाली दे रही है?
श्री @narendramodi जी
माननीय प्रधानमंत्री
भारत#BJP_Aawat_He pic.twitter.com/NgXwnfstYs— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 4, 2023
बृजमोहन अग्रवाल ने ed मामले को लेकर प्रेस वार्ता की
कांग्रेस के तमाम बड़े नेता आज छत्तीसगढ़ में है
महादेव एप मामले में सीएम भूपेश बघेल का नाम आया है
चुनाव के दौरान ये।मामला सामने आया है
कांग्रेस को जवाब देना चाहिए की वो भूपेश बघेल पर क्या करवाई कर रहे है
कांग्रेस पार्टी को सीएम भूपेश बघेल से इस्तीफा लेलेना था
वाइस मैसेज का भी खुलासा किया बृजमोहन अग्रवाल ने
पैसे के लेनदेन का मामला खुलकर सामने आया
हम चाहते है निर्वाचन आयोग इस मामले में जांच करे
मध्य प्रदेश: बालाघाट के कटंगी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''मैं कल छत्तीसगढ़ में था। मोदी साहब, शाह साहब और उनकी फौज भी वहां थी। हमारे कार्यकर्ताओं में डर पैदा करने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी छापे के बारे में आपने देखा और पढ़ा होगा। पीएम मोदी और उनके लोग कांग्रेस को कमजोर कर घर बैठाना चाहते हैं ताकि वे हतोत्साहित हो जाएं। उन्हें लगता है कि इससे बीजेपी को फायदा होगा। वे गलत हैं। अब कांग्रेस हर हाल में मध्य प्रदेश जीतेगी। मोदी और शाह को आने दीजिए लोग जितना चाहे झूठ बोल लें। इससे कुछ नहीं निकलने वाला, 'हाथ' ही जीतेगा।''
जगदलपुर, छत्तीसगढ़: जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ये(भाजपा नेता) आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं, फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए इन लोगों ने आपके लिए वनवासी शब्द निकाला है। ये सोचते हैं कि जंगल में जो जानवर रहते हैं वैसी आपकी जगह होनी चाहिए। जैसे इनके नेता जानवरों से वर्ताव करते हैं... इनके दिमाग में आप लोग जंगल के हो। आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी शब्द के अंदर इसकी गहराई में आपकी सच्चाई छिपी है। आदिवासी का मतलब जो इस देश के पहले मालिक हैं।"
#WATCH जगदलपुर, छत्तीसगढ़: जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ये(भाजपा नेता) आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं, फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए इन लोगों ने आपके लिए वनवासी शब्द निकाला… pic.twitter.com/W196lcw6lN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
अमित शाह ने कहा कमलनाथ आने वाले नही है और गलती से आ गए तो लाड़ली बहना भी बंद हो जाएगी और किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि भी बंद हो जाएगी
अमित शाह ने कमलनाथ पर साधा निशाना
इतनी आयु हो गई पेट नही भरा क्या
कांग्रेस 4 C फार्मूले पर चलती है
गरीब कल्याण से कांग्रेस का कोई लेना देना नही
15 महीने कांग्रेस की सरकार ने उद्योग चलाए ट्रांसफर उद्योग भ्रष्टाचार उद्योग
शिवपुरी। बीमारू राज्य से विकासशील राज्य जिस डबल इंजन की सरकार ने बनाया उसको देखकर वोट देना
18 साल में बीजेपी की सरकार ने हर वर्ग का कल्याण किया बीजेपी की सरकार ने
18 साल के पहले कांग्रेस की सरकार थी कांग्रेस की सरकार ने घर भरने का काम किया
कमलनाथ आप मेरे सवालों का जवाब देना
कांग्रेस की सरकार में ST,SC और OBC के लिए बजट 1 हजार करोड़ था हमारी सरकार ने 23 हजार करोड़ किया
18 साल पहले 60 हजार किलोमीटर सड़क थी अब पांच लाख किलोमीटर से अधिक सड़के है
शिवराज जी ने मप्र में अनाज का उत्पादन बढ़ाया
यह परिवर्तन बीजेपी की सरकार ने किया
गरीब मजदूर किसान माता बहने सबके काम किया
कांग्रेस पार्टी वाले अंबेडकर जी का फोटो लेकर घूमने है लेकिन इन्होंने हमेशा अंबेडकर जी के साथ षड्यंत्र किया..संसद नही पहुंचने दिया
देश में सबसे ज्यादा SC सांसद और विधायक बीजेपी के है
रायपुर। ईडी के आरोप पर सीएम भूपेश का पलटवार
जो मैं बोलता था वही हुआ
बीजेपी ईडी,आईटी के बिना चुनाव नही लड़ सकती
कल दो घोषणा पत्र जारी हुआ
एक घोषणा पत्र हिंदी में, दूसरा अंग्रेजी ईडी के लेटर पैड पर
दुबई के लोगों से पीएम के क्या संबंध है
लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद गिरफ्तारी क्यों नही हुई
महादेव ऐप बंद नहीं हुआ क्यों
पीएम और उनके लोग से क्या डील हुई है, बताएं
कोरोनोलॉजी समझिए, पहले पीएम आते हैं, फिर गृह मंत्री आते हैं
उसके बाद होटल से पैसा पकड़ा जाता है
आचार संहिता लगी है तो पैसा यहां तक पहुंच कैसे
इसका मतलब निर्वाचन आयोग का निकम्मापन है
जब ई मेल ईडी को मिल रहे है तो उनका महादेव ऐप आरोपी से संपर्क है
संपर्क है तो गिरफ्तारी क्यो नही
गिरफ्तारी नहीं इसका मतलब कोई डील हुई है
दुर्ग
मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
मोदी का गारंटी कार्ड हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में भूखा सोने नहीं देगा
आयुष्मान योजना के तहत देश के हर कोने में 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा
प्रदेश सरकार ने 100 से अधिक जन औषधि केंद्र की ताला लगा दिया है
कांग्रेस OBC को गाली देना बन्द करना चाहिए , साहू समाज को गाली दे रहे , मुझे गाली देते है
हिंसा पर लगाम लगाने का काम केवल भाजपा ही सकती है
जनता से मोदी का संदेश घर घर पहुंचाने की अपील की,