US Snow Storm: अमेरिका की आसमान पर अब मंडराया ये बड़ा खतरा, 9 हजार फ्लाइटों को किया गया रद्द, लोगों को घरों में ही रहने की चेतावनी

अमेरिका की आसमान पर अब मंडराया ये बड़ा खतरा, 9 हजार फ्लाइटों को किया गया रद्द, US snowstorm: 9,000 flights cancelled

US Snow Storm: अमेरिका की आसमान पर अब मंडराया ये बड़ा खतरा, 9 हजार फ्लाइटों को किया गया रद्द, लोगों को घरों में ही रहने की चेतावनी

US Snow Storm. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: January 24, 2026 / 10:40 pm IST
Published Date: January 24, 2026 8:54 pm IST

डलास: US Snow Storm अमेरिका में बर्फीले तूफान की वजह से सप्ताहांत करीब 9,000 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। तूफान की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में भारी तबाही होने की आशंका है और कई दिनों तक बिजली गुल रहने और प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित होने का खतरा पैदा हो गया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा के पूर्वानुमान के मुताबिक, न्यू मैक्सिको से लेकर न्यू इंग्लैंड तक लगभग 14 करोड़ लोगों के शीतकालीन तूफान से प्रभावित होने की आशंका है। पूर्वी टेक्सास से उत्तरी कैरोलिना तक के क्षेत्र में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि विशेष रूप से बर्फ से प्रभावित क्षेत्रों में होने वाला नुकसान तूफान के बराबर हो सकता है।

‘फोर्ट वर्थ’ स्थित राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि शनिवार को उत्तरी टेक्सास में रात भर बर्फबारी हुई। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में बताया, ‘‘क्षेत्र में खतरनाक रूप से ठंडी हवाएं चल रही हैं और सोमवार तक बनी रहेंगी।’’ अगले कुछ रातों तक तापमान ज्यादातर एक अंकों में रहेगा, और हवा में ठंडक की वजह से प्रभाव शून्य से 24 डिग्री सेल्सियस नीचे तक महसूस हो सकती है। ओकलाहोमा में बर्फ और ओले गिरना जारी है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि दक्षिण से गुजरने के बाद, तूफान के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की आशंका है, जिससे वाशिंगटन से लेकर न्यूयॉर्क और बोस्टन तक लगभग एक फुट या 30 सेंटीमीटर बर्फबारी होने की संभावना है। उसने बताया कि कई दिनों की भारी बर्फबारी के बाद, ग्रामीण लुईस काउंटी और न्यूयॉर्क के अन्य उत्तरी हिस्सों में भोर से ठीक पहले तापमान शून्य से 34 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया।

गवर्नरों ने भी की ये अपील

US Snow Storm अमेरिका के एक दर्जन से अधिक राज्यों के गवर्नर ने आने वाले तूफानी मौसम को लेकर चेतावनी जारी की, आपातकाल की घोषणा की या लोगों से घर पर रहने की अपील की। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि राज्य का परिवहन विभाग सड़कों से बर्फ हटाने का प्रयास कर रहा है, इसलिए लोग ‘‘यथासंभव घर पर ही रहें।’’ उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटअवेयर’ के अनुसार, शनिवार को 3,300 से अधिक उड़ानों में देरी हुईं या उन्हें रद्द करना पड़ा। इसी प्रकार रविवार के लिए लगभग 6,000 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अमेरिका की संघीय सरकार ने संभावित आपात स्थिति के लिए करीब 30 खोज और बचाव दल तैयार रखे हैं। संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एफईएमए) के अनुसार, अधिकारियों ने तूफान के संभावित क्षेत्र में 70 लाख से अधिक भोजन सामग्री, छह लाख कंबल और 300 जनरेटर उपलब्ध कराए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उनका प्रशासन राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है और ‘एफईएमए’ कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’’

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।

******** Bottom Sticky *******