काठमांडू, 14 जून (भाषा) छाती में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती हुए नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
पौडेल (78) को बांसबाड़ी के शहीद गंगालाल नेशनल हार्ट सेंटर में भर्ती कराया गया था और बुधवार सुबह आठ बजे उन्हें छुट्टी दे दी गयी। अस्पताल ने एक बयान में यह जानकारी दी।
अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ चंद्र मणि अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति पौडेल को आवश्यक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। उन्हें 24 घंटे देखरेख में भी रखा गया था।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की सेहत इस समय सामान्य है।
पौडेल का मंगलवार को अस्पताल में एंजियोग्राम कराया गया।
राष्ट्रपति को अप्रैल में भी पेट में दर्द और सांस लेने में कठिनाई की समस्या के बाद महाराजगंज के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्हें 19 अप्रैल को नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए हवाई मार्ग से लाया गया। छाती संबंधी समस्या का एम्स में उपचार होने के बाद और सेहत सुधरने पर वह नेपाल वापस गये थे।
पौडेल का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उन्हें कुछ और सप्ताह के आराम की सलाह दी है।
भाषा
वैभव नेत्रपाल
नेत्रपाल