खतरे में नेपाल ‘नरेश’ केपी ओली की कुर्सी? मुलाकात करने पहुंचे राष्ट्रपति बिद्या देवी के पास, बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक: सूत्र

खतरे में नेपाल 'नरेश' केपी ओली की कुर्सी? मुलाकात करने पहुंचे राष्ट्रपति बिद्या देवी के पास, बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक: सूत्र

  •  
  • Publish Date - July 4, 2020 / 03:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

काठमांडू: भारत के साथ लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच नेपाल में राजनीतिक हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बात प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे तक आ पहुंची है। इसी बीच सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति बिद्या देवी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। वहीं, खबर यह भी है कि पीएम ओली ने मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई गई है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी पीएम ओली ने राष्ट्रपति बिद्या भंडारी से मुलाकात की थी।

Read More: प्रदेश में फिर हुए कई IPS और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले..देखिए सूची

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओली नाराज नेताओं में से कुछ मनाने उनके घर तक जा रहे हैं। हालांकि, मुख्य विरोधी पुष्प कमल दहल प्रचंड से उन्होंने अपने घर ही तीन घंटे मुलाकात की। एनसीपी की दूसरी विंग के नेताओं से भी प्रचंड ने बातचीत की थी।

Read More: अमेरिका में भी लगे ‘बॉयकाट चाइना’ के नारे, टाइम्स स्क्वायर पर चीन के खिलाफ किया गया जोरदार प्रदर्शन

बता दें कि भारत के साथ नक्शा विवाद होने के बाद से ही पार्टी में केपी ओली के खिलाफ माहौल बनना शुरू हो गया था। पार्टी के नेताओं ने पहले केपी ओली से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा और फिर पार्टी प्रमुख पद छोड़ने की बात कही। जिस वक्त केपी ओली राष्ट्रपति से मुलाकात कर रहे थे, तब कम्युनिस्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक उनकी गैर मौजूदगी में जारी थी। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली की कुर्सी खतरे में दिखाई पड़ रही है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 68 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 112 डिस्चार्ज