Omicron कितना खतरनाक, मरीजों को देखने वाले दक्षिण अफ्रीकी के डॉक्टर ने कही ये बात, बताए लक्षण

उन्होंने पिछले 10 दिनों में कोविड​​-19 के नये मामलों में तेज वृद्धि देखी है।

  •  
  • Publish Date - November 29, 2021 / 11:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

जोहानिसबर्ग, (एपी) दक्षिण अफ्रीका के चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना वायरस के नये ओमीक्रोन स्वरूप के चलते संक्रमण के मामलों में जो तेज वृद्धि देखी जा रही है, उनमें से अधिकतर में लक्षण हल्के हैं।

यह भी पढ़ें :  शहर संग्राम की बिसात, बीजेपी-कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की कवायद, किसका फॉर्मूला ज्यादा है पुख्ता?

गौतेंग प्रांत के एक चिकित्सक डॉ. उनबेन पिल्लै का कहना है कि उन्होंने पिछले 10 दिनों में कोविड​​-19 के नये मामलों में तेज वृद्धि देखी है। देश में नये मामलों में से 81 प्रतिशत मामले गौतेंग प्रांत में सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें : मिशन क्राइम फ्री एमपी, CM की दो टूक, ‘बनाएं अपराध मुक्त प्रदेश’, जनता को इस कवायद का कितना मिलेगा लाभ?

उन्होंने कहा कि अब तक मामलों में लक्षण बहुत हल्के रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों में फ्लू जैसे लक्षण, सूखी खांसी, बुखार, रात को पसीना आना, शरीर में दर्द होना शामिल है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर का इलाज घर पर ही किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमितों में से टीका ले चुके लोगों की स्थिति टीका नहीं लेने वालों से बहुत बेहतर है।

दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि युवाओं में सामने आयी है। चिकित्सक इस बात पर जोर देते हैं कि युवाओं में कोविड​​-19 के लक्षण अक्सर हल्के होते हैं।

यह भी पढ़ें :  नगरीय निकाय चुनावः इस नगर पंचायत के लिए BJP ने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, देखें पूरी सूची

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !