यूरोपीय संघ के देशों में कोविड की नई लहर आ रही है: यूरोपीय औषधि एजेंसी

यूरोपीय संघ के देशों में कोविड की नई लहर आ रही है: यूरोपीय औषधि एजेंसी

  •  
  • Publish Date - July 7, 2022 / 09:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

द हेग, सात जुलाई (एपी) यूरोपीय संघ की औषधि एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्षेत्र के कई देशों में कोविड-19 की नई लहर आ रही है और इसकी वजह कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के अति-संक्रामक उत्परिवर्तन हैं।

यूरोपीय औषधि एजेंसी (ईएमए) के मार्को कैवेलरी ने ऑनलाइन ब्रीफिंग में‍ बताया कि ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप में परिवर्तन होकर बीए.4 और बीए.5 प्रकार बने हैं और ये जुलाई के अंत तक समूचे महाद्वीप में सभी अन्य प्रकारों को खत्म कर उनकी जगह ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस बात के सबूत नहीं है कि वायरस के ये प्रकार पिछले स्वरूपों की तुलना में लोगों को ज्यादा बीमार करेंगे लेकिन अधिक उम्र के लोगों में इसका ज्यादा संचरण गंभीर बीमारी में तब्दील होने लगा है।

ईएमए ने अप्रैल में 80 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को सलाह दी थी कि वे कोविड रोधी टीके की दूसरी बूस्टर खुराक लगवा लें।

कैवेलरी ने कहा कि अब उन लोगों को दूसरी बूस्टर खुराक लगवाने की सलाह दी जा रही है जो 60-79 साल के हैं या चिकित्सकीय तौर पर संवेदनशील हैं, भले ही उनकी उम्र कुछ भी हो।

उन्होंने कहा, “यूरोपीय संघ में नई लहर सामने आ रही है और यह जरूरी है कि संवेदनशील समूहों का बचाव किया जाए और टीकाकरण कराने में टालमटोल से बचा जाए।”

कोविड दुनियाभर में 63 लाख लोगों की अबतक जान ले चुका है। इस महामारी का तीसरा साल चल रहा है तथा यूरोप समेत दुनिया के कई देशों ने लगभग सभी पाबंदियों को हटा लिया है।

एपी

नोमान नरेश वैभव

वैभव