Tomorrow Public Holiday Declared || Image- IBC24 News File
Tomorrow Public Holiday Declared: श्रीनगर: देश के कई राज्यों में तापमान तेजी से गिर रहा है और ठंड अपनी चरम सीमा की ओर बढ़ रही है। कई जगहों पर शीतलहर की दस्तक ने हालात और कठिन बना दिए हैं। घना कोहरा सुबह के समय जीवन को प्रभावित कर रहा है, जिसका असर सबसे ज़्यादा स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। जैसे-जैसे सर्दी तीखी होती जा रही है, वैसे-वैसे बच्चे स्कूलों में छुट्टी की घोषणा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसी बीच देश के एक राज्य में स्कूलों में लंबी छुट्टियों का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के विंटर ज़ोन (मुख्यतः पहाड़ी इलाकों) में 13, 14, 15, 16, 17, 18 और 19 दिसंबर को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस क्षेत्र में शीतलहर, भारी बर्फबारी और घने कोहरे के कारण मौसम का ‘ट्रिपल अटैक’ जारी है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए छुट्टियाँ घोषित की हैं। ये छुट्टियाँ केवल शुरुआती सात दिन नहीं हैं- इससे आगे भी स्कूल बंद रहेंगे क्योंकि विंटर ज़ोन में पूरा दिसंबर छुट्टियों के तौर पर निर्धारित किया गया है।
प्री-प्राइमरी: 26 नवंबर 2025 से 28 फ़रवरी 2026 तक
कक्षा 1 से 8: 1 दिसंबर 2025 से 28 फ़रवरी 2026 तक
कक्षा 9 से 12: 11 दिसंबर 2025 से 22 फ़रवरी 2026 तक
Tomorrow Public Holiday Declared: इतनी लंबी सर्दियों की छुट्टियाँ मिलने से बच्चों की ख़ुशी देखते ही बनती है। न सिर्फ बच्चे, बल्कि अभिभावक और शिक्षक भी राहत महसूस कर रहे हैं। ठंड के बीच स्कूल आने-जाने की दिक्कतों से छुटकारा मिला है और परिवारों को एक लंबा ब्रेक मिल गया है।