न्यूयॉर्क की महिला पर भारत से अमेरिका में लोगों की तस्करी करने का आरोप
न्यूयॉर्क की महिला पर भारत से अमेरिका में लोगों की तस्करी करने का आरोप
(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क, छह दिसंबर (भाषा) अमेरिका की 42 वर्षीय महिला के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी साजिश में शामिल होने का आरोप तय किया गया है।
महिला ने इस साजिश के तहत मुख्य रूप से भारत के लोगों को कनाडा की सीमा पार कर अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश कराने में अहम भूमिका निभाई।
शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अल्बानी में एक संघीय ग्रैंड जूरी द्वारा अक्टूबर में तस्करी षडयंत्र में भूमिका के लिए आरोप तय किये जाने के बाद न्यूयॉर्क के प्लैट्सबर्ग की रहने वाली स्टेसी टेलर इस सप्ताह अदालत में पेश हुईं।
अदालती रिकॉर्ड बताते हैं कि अमेरिका सीमा गश्ती एजेंटों ने जनवरी में क्यूबेक सीमा के निकट न्यूयॉर्क के चुरुबुस्को के पास टेलर के वाहन को रोका और वाहन में बैठे चार विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया।
इन चार पुरुषों में तीन भारतीय नागरिक और एक कनाडाई नागरिक शामिल था, जिन्होंने बगैर किसी निरीक्षण के अमेरिकी-कनाडाई सीमा अवैध रूप से पार की थी।
जब कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बाद में टेलर के मोबाइल फोन की जांच की तो उन्हें ऐसे संदेश मिले, जिनसे पता चला कि वह पहले भी कई अन्य तस्करी कार्यों में शामिल रही थी। उसे जनवरी 2025 में गिरफ्तार किया गया।
अभियोग के अनुसार, टेलर पर अन्य लोगों के साथ मिलकर विदेशी तस्करी में शामिल होने का आरोप है और इससे पहले भी उस पर तस्करी के चार मामलों में शामिल होने का आरोप है।
न्याय विभाग के आपराधिक प्रभाग के कार्यवाहक सहायक अटॉर्नी जनरल मैथ्यू गेलोटी ने बयान में बताया कि अगर वह दोषी पाई जाती है, तो उसे न्यूनतम पांच साल की जेल की सजा और अन्य अपराधों के लिए अतिरिक्त समय की सजा हो सकती है।
भाषा जितेंद्र सिम्मी
सिम्मी

Facebook



