इजराइली संसद नेसेट में समारोह के साथ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हरजोग का शुरू होगा कार्यकाल

इजराइली संसद नेसेट में समारोह के साथ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हरजोग का शुरू होगा कार्यकाल

  •  
  • Publish Date - July 7, 2021 / 12:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

यरुशलम, सात जुलाई (एपी) इजराइली संसद ‘नेसेट’ में बुधवार को अयोजित समारोह के साथ ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इसाक हरजोग अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। हालांकि, यह पद रस्मी है जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को कायम करना और देश की राजनीति के नैतिक केंद्र की भूमिका निभाना है।

यरुशलम स्थित नेसेट में आयोजित शानदार समारोह में राष्ट्रपति के कार्यकाल की शुरुआत होती है। इस दौरान नए राष्ट्रपति के सम्मान में सैनिक विशेष वर्दी में होते हैं, लाल कालीन बिछाई जाती है और राष्ट्रपति पुलिस सुरक्षा में आते हैं और बाइबिल की शपथ लेने के बाद सेना के रब्बी (यहूदी धार्मिक नेता) धार्मिक पाठ करते हैं।

गौरतलब है कि हरजो प्रमुख यहूदी परिवार से आते हैं और रियूवेन रिवलिन के स्थान पर देश के 11वें राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे और उनका कार्यकाल सात साल होगा। उनके पिता चियाम हरजोग भी 1980 के दशक में इजराइल के राष्ट्रपति रह चुके हैं। उनके दादा यित्झक हालेवी हरजोग देश के पहले प्रधान रब्बी थे।

एपी धीरज नरेश

नरेश