नाइजीरिया की एजेंसी ने मादक पदार्थ जब्ती के मामले में 22 भारतीयों को हिरासत में लिया

नाइजीरिया की एजेंसी ने मादक पदार्थ जब्ती के मामले में 22 भारतीयों को हिरासत में लिया

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 06:15 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 06:15 PM IST

अबुजा, पांच जनवरी (भाषा) नाइजीरिया की मादक पदार्थ रोकथाम एजेंसी ने लागोस के अपापा बंदरगाह पर जहाज से कोकीन जब्त किए जाने के संबंध में ‘एमवी अरुणा हुल्या’ नामक व्यापारिक पोत के चालक दल के 22 भारतीय सदस्यों को हिरासत में ले लिया है।

नाइजीरियाई वेब पोर्टल ‘पंच’ के अनुसार, राष्ट्रीय ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसी (एनडीएलईए) ने कहा कि लागोस के अपापा बंदरगाह स्थित जीडीएनएल टर्मिनल पर तैनात कर्मियों ने शुक्रवार को मादक पदार्थ की खेप बरामद की।

एजेंसी के मीडिया निदेशक फेमी बाबाफेमी ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘मार्शल द्वीप समूह से आए जहाज से 31.5 किलोग्राम कोकीन बरामदगी के मामले में हिरासत में लिए गए लोगों में जहाज के कप्तान शर्मा शशि भूषण और चालक दल के 21 अन्य सदस्य शामिल हैं।’

एनडीएलईए ने बोर्नो में मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला का भंडाफोड़ करते हुए दो आपूर्तिकर्ताओं की गिरफ्तारी और मादक पदार्थों की बड़ी खेप जब्त की है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश