इजराइल ने बस्ती निर्माण शुरू करने के लिए अंतिम बाधा को दूर किया

इजराइल ने बस्ती निर्माण शुरू करने के लिए अंतिम बाधा को दूर किया

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 09:20 AM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 09:20 AM IST

यरुशलम, सात जनवरी (एपी) इजराइल ने यरुशलम के निकट एक विवादास्पद बस्ती निर्माण परियोजना पर काम शुरू करने से पहले अंतिम बाधा को पार कर लिया है जिससे प्रभावी रूप से वेस्ट बैंक दो हिस्सों में बंट जाएगा। सरकारी निविदा से यह जानकारी मिली।

इस निविदा के माध्यम से निर्माण कार्य से जुड़े ‘डेवलपर’ से बोलियां आमंत्रित की जा रही हैं, जिससे ‘ई1 परियोजना’ के निर्माण कार्य को शुरू करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

बस्ती निर्माण पर नजर रखने वाले संगठन ‘पीस नाउ’ ने सबसे पहले इस निविदा की जानकारी दी। समूह के बस्ती निगरानी विभाग के प्रमुख योनी मिजराही ने कहा कि प्रारंभिक कार्य इसी महीने शुरू हो सकता है।

यरुशलम के पूर्व में स्थित खुले क्षेत्र ‘ई1’ में बस्ती निर्माण पर पिछले दो दशकों से विचार किया जा रहा है, लेकिन पूर्ववर्ती अमेरिकी प्रशासन के दौरान अमेरिका के दबाव के चलते इसे रोक दिया गया था।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अधिकतर वेस्ट बैंक में इजराइली बस्ती निर्माण को अवैध और शांति प्रक्रिया में बाधक मानते हैं।

‘ई1 परियोजना’ विशेष रूप से विवादित है क्योंकि यह यरुशलम के बाहरी इलाके से शुरू होकर कब्जे वाले वेस्ट बैंक के भीतरी हिस्से तक जाती है।

इजराइल के भूमि प्राधिकरण की वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इस निविदा में 3,401 आवासीय इकाइयों के विकास के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। ‘पीस नाउ’ का कहना है कि निविदा का प्रकाशन ‘‘ई1 में निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे त्वरित प्रयासों को दर्शाता है।’’

एपी सुरभि देवेंद्र

देवेंद्र