ridhima pathak/Image Credit: ridhima pathak Instagram
ridhima pathak: नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय से हालात ठीक नहीं है। दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। दरअसल, भारत की महिला प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक ने (Ridhima Pathak anchor) बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से अपना नाम वापस ले लिया है। रिद्धिमा पाठक ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि भी की है।
ridhima pathak: रिद्धिमा पाठक ने इंस्टाग्राम स्टोरी (ridhima pathak instagram) में जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, ‘सच मायने रखता है, पिछले कुछ घंटों से एक कहानी चल रही है कि मुझे बीपीएल से निकाल दिया गया है। यह सच नहीं है, मैंने खुद फैसला लिया है कि आगामी सीजन में मैं हिस्सा नहीं लूंगी। मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले आता है। मैं क्रिकेट के खेल को किसी भी असाइनमेंट से कहीं ज्यादा महत्व देती हूं। ‘
रिद्धिमा पाठक ने अपनी स्टोरी में आगे लिखा है, ‘मुझे सालों तक ईमानदारी, सम्मान और जुनून के साथ इस खेल की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। यह कभी नहीं बदलेगा। मैं ईमानदारी, स्पष्टता और खेल की भावना के लिए हमेशा खड़ा रहूंगी। मुझे समर्थन करने और संपर्क करने वाले सभी लोगों का दिल से धन्यवाद। आपके संदेश मेरे लिए काफी मायने रखते हैं। क्रिकेट सच्चाई का हकदार है, अब मेरी तरफ से कोई और टिप्पणी नहीं।’
Image Credit: ridhima pathak Instagram
ridhima pathak: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रिद्धिमा का जन्म 17 फरवरी साल 1990 में झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था। उनकी मौजूदा उम्र 35 साल है. पेशे से वह मॉडल, एक्टर, वॉइस आर्टिस्ट, टीवी प्रजेंटर और एंकर हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-