नेपाल में भूस्खलन से नौ मरे, 22 लापता

नेपाल में भूस्खलन से नौ मरे, 22 लापता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: September 13, 2020 10:08 am IST
नेपाल में भूस्खलन से नौ मरे, 22 लापता

काठमांडू। नेपाल के मध्य क्षेत्र में तीन सुदूर गांवों में रात भर हुई बारिश के बाद भूस्खलन से नौ लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लापता हो गये। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- सोनू सूद ने कहा- मुझे पता है बेटे के जीवन में कितने कीमती होते हैं पिता, उठाय…

‘माई रिपब्लिका’ की एक खबर के अनुसार रविवार की देर रात काठमांडू शहर से लगभग 120 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले में लगातार बारिश के बीच नागपुज, भिरखरका और नेवार टोले गांवों में भूस्खलन हुआ। जब यह घटना हुई उस समय ग्रामीण गहरी नींद में थे।

पढ़ें- कोरोना टेस्ट के मामले में पहला राज्य बना देश का यह बड़ा प्रदेश, 75 …

जिला पुलिस कार्यालय के प्रमुख राजन अधिकारी ने बताया कि सात शव मौके से बरामद कर लिये गये जबकि दो शव भोटेकोशी और सनकोशी नदियों से बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बहराबाइस नगरपालिका के घुमथांग क्षेत्र में हुई घटना में 22 लोग लापता हो गये।

पढ़ें- अठावले ने कंगना की तरह मदन शर्मा को भी सुरक्षा देने की मांग की, उधर.

अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन से हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार तीन गांवों में 11 मकान नष्ट हो गये। राहत एवं बचाव अभियान के लिए नेपाल सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल की एक संयुक्त टीम को तैनात किया गया है।