नॉर्थ डकोटा के एक व्यक्ति पर ओबामा को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

नॉर्थ डकोटा के एक व्यक्ति पर ओबामा को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 11:48 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 11:48 PM IST

बिस्मार्क (अमेरिका), सात जून (एपी) नॉर्थ डकोटा के एक व्यक्ति पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को जान से मारने की धमकी देने, नेशनल पार्क सर्विस के ऐतिहासिक स्थल में घुसने और अन्य लोगों को धमकाने का आरोप है।

बुधवार को दायर संघीय ग्रैंड जूरी के अभियोग पत्र में विलिस्टन निवासी इयान पैट्रिक स्टीवर्ट के खिलाफ डकैती, अमेरिका की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आतंकित करने, दुर्भावनापूर्ण क्षति, पूर्व राष्ट्रपति को धमकी देने और अंतरराज्यीय संचार के जरिए धमकी देने के कुल सात आरोप लगाए गए हैं।

अभियोग पत्र के अनुसार, स्टीवर्ट ने 20 अप्रैल से 13 मई के बीच “जानबूझकर और इरादतन” ओबामा को जान से मारने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। हालांकि दस्तावेज़ में धमकी की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। स्टीवर्ट पर मई में विलिस्टन के तीन निवासियों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का भी आरोप है।

स्टीवर्ट इस समय हिरासत में है और सोमवार को उसकी अदालत में पेशी है।

एपी राखी प्रशांत

प्रशांत