उत्तर कोरिया ने देश की सीमा में घुसे अमेरिकी सैनिक को रिहा करने का फैसला किया

उत्तर कोरिया ने देश की सीमा में घुसे अमेरिकी सैनिक को रिहा करने का फैसला किया

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 04:18 PM IST,
    Updated On - September 27, 2023 / 04:18 PM IST

सियोल, 27 सितंबर (एपी) उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने जुलाई में भारी हथियारों से लैस अंतर-कोरियाई सीमा से देश में प्रवेश करने वाले एक अमेरिकी सैनिक को रिहा करने का फैसला किया है।

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया कि अधिकारियों ने पकड़े गए अमेरिकी सैनिक ट्राविस किंग से पूछताछ पूरी कर ली है।

इसने दावा किया कि सैनिक ने स्वीकार किया है कि उसने अवैध रूप से उत्तर कोरिया में प्रवेश किया क्योंकि वह अमेरिकी सेना के भीतर ‘‘अमानवीय दुर्व्यवहार और नस्लीय भेदभाव के खिलाफ था।’’

यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि सैनिक को कब रिहा किया जाएगा।

एपी

शफीक अविनाश

अविनाश