उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से सटी सीमा के पास गोलाबारी की

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से सटी सीमा के पास गोलाबारी की

  •  
  • Publish Date - October 18, 2022 / 11:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

सियोल, 18 अक्टूबर (एपी) उत्तर कोरिया ने मंगलवार देर रात दक्षिण कोरिया के साथ लगती समुद्री सीमा पर गोले दागे।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब दक्षिण कोरिया ने एक दिन पहले उत्तर कोरिया के उकसावे वाली कार्रवाई से बेहतर तरीके से निपटने के लिए सालाना सैन्य अभ्यास शुरू किए थे।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने उसके पश्चिमी तट पर करीब 100 गोले और पूर्वी तट पर 150 गोले दागे।

उसने कहा कि दक्षिण कोरियाई सेना ने उत्तर कोरिया को गोलाबारी बंद करने के लिए कहते हुए कई बार संदेश दिए। हालांकि, दोनों शत्रु देशों के बीच हिंसा की कोई खबर नहीं है।

दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि गोले दक्षिण कोरिया के समुद्री क्षेत्र में नहीं, बल्कि समुद्री बफर जोन के भीतर गिरे।

एपी गोला पारुल

पारुल