दुबई, 28 दिसंबर (भाषा) हिंदी फिल्मों के पार्श्व गायक सोनू निगम ने ‘सुरों के सरताज’ कहे जाने वाले दिवंगत गायक मोहम्मद रफी को शनिवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
सोनू निगम ने अपनी श्रद्धांजलि की शुरुआत रफी के सदाबहार गीत ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’ से की और इसके बाद उन्होंने ‘एहसान तेरा होगा मुझ पर’, ‘तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है’ और ‘जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा’ जैसे रफी के कई मशहूर गीत गाए।
सोनू ने कहा कि वह रफी को सिर्फ एक गायक नहीं, बल्कि अपना ‘‘पीर’’ (आध्यात्मिक गुरु) मानते हैं। सोनू निगम ने दुबई के कोका-कोला एरीना में मौजूद दर्शकों के विशाल समूह को भी साथ गाने के लिए प्रेरित किया और ‘‘चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो’’ तथा लोकप्रिय कव्वाली ‘‘ये इश्क इश्क है इश्क इश्क’’ जैसे पुराने हिट गीत दर्शकों के साथ मिलकर गाए।
यह कार्यक्रम मोहम्मद रफी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था। रफी का जन्म 24 दिसंबर 1924 को हुआ था।
कार्यक्रम के दौरान स्क्रीन पर ‘हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी’ गीत को गाते हुए रफी की एक एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) संस्करण प्रस्तुति भी दिखाई गई।
भाषा सुरभि सिम्मी
सिम्मी