अब गांजा रखना नहीं माना जाएगा अपराध, ऐसे मामले में सजा काट रहे अपराधियों को छोड़ा जाएगा जेल से, यहां के राष्ट्रपति ने किया ऐलान

अब गांजा रखना नहीं माना जाएगा अपराध, ऐसे मामले में सजा काट रहे अपराधियों को छोड़ा जाएगा जेल सेNow keeping ganja will not be considered a crime

  •  
  • Publish Date - October 7, 2022 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

अमेरिका: keeping ganja will not be considered a crime ड्रग्स से जुड़े कलंक को मिटाने के लिए अमेरिकी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने गांजा रखने के आरोप में दोषी ठहराए गए हजारों अमेरिकियों की सजा माफ करने का फैसला लिया है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मध्यावधि चुनाव के दौरान जनता से ये वादा किया था और वादे का पूरा किया है।

Read More: Electricity pensioners protest: प्रदेश में हो सकता है ब्लैक ऑउट, बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, इस चीज की कर रहे मांग 

keeping ganja will not be considered a crime बाइडेन ने कहा कि “मैं केवल गांजा रखने के आरोप में जेल में कैद सभी लोगों की माफी की घोषणा करता हूं। यह उनके लिए है जिन्होंने और कोई अपराध नहीं किया है। बाइडेन ने गांजा को पूरी तरह से अपराधमुक्त नहीं किया, उन्होंने कहा कि इसकी तस्करी, मार्केटिंग और छोटी उम्र के बच्चों में ब्रिक्री पर लगी सीमाएं जारी रहनी चाहिएं।

Read More: गैंगरेप की जिल्लत सहन नहीं कर पाई 14 वर्षीय किशोरी, लगाया मौत को गले, आरोपी चाची समेत दो गिरफ्तार 

लेकिन उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर गांजा रखने का समर्थन किया। अमेरिका में सरकारी अधिकरियों के मुताबिक 2019 में 18 प्रतिशत जनसंख्या प्रयोग करती थी। अमेरिका के कई राज्यों की सरकारों ने रिक्रिएशनल या मेडिकल उद्देश्य के लिए गांजे को मंजूरी दे हुई है। माफी देने के अलावा बाइडेन ने न्याय और स्वास्थ्य मंत्रालय को यह देखने के लिए निर्देश किया कि क्या गांजा कम खतरनाक पदार्थ के तौर पर दोबारा से श्रेणीबद्ध किया जा सकता है?

Read More: ग्रीन सूट के एथनिक लुक में नज़र आ रही एक्ट्रेस हिना खान…देखें तस्वीरें 

अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि करीब अमेरिका के गांजे से जुड़े स्टेटस के कारण 6,500 लोग सीधे तौर पर आरोपी बन गए थे। यह माफी अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन के कानून के अनुसार, दोषी ठहराए गए हजारों और लोगों को राहत पहुंचाएगी।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक