Nuclear attack warning : मात्र 4 मिनट पहले दी जाएगी परमाणु हमले की चेतावनी, जान बचाने के लिए मिलेंगे कुछ पल!

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कहा जा रहा है कि परमाणु तबाही से बचने की तैयारी करने के लिए ब्रिटेन के पास सिर्फ 4 मिनट का वक्त होगा।

Nuclear attack warning : मात्र 4 मिनट पहले दी जाएगी परमाणु हमले की चेतावनी, जान बचाने के लिए मिलेंगे कुछ पल!
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: September 22, 2022 9:57 am IST

Nuclear attack warning : लंदन। यूक्रेन और रूस की जंग शुरू होने के बाद दुनिया में परमाणु युद्ध का खतरा बना हुआ है। इसे लेकर अब कई पक्षों की तरफ से चेतावनी भी जारी की जा चुकी है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कहा जा रहा है कि परमाणु तबाही से बचने की तैयारी करने के लिए ब्रिटेन के पास सिर्फ 4 मिनट का वक्त होगा।

अमेरिकी टिकटॉकर /।उमतपबंदेवसकपमत ने शॉर्ट वीडियो ऐप पर यह दावा करते हुए ब्रिटेन को चेतावनी दी है। इस वीडियो के दावे में कितनी हकीकत है यह तो कह पाना कठिन है लेकिन रूस के प्रेसीडेंट पुतिन लगातार पश्चिम को परमाणु हमले की चेतावनी दे रहे हैं। एक मीडिया संस्थान के साथ इंटरव्यू में पुतिन के एक साथी ने दावा किया कि अगर ब्रिटेन रूस के खिलाफ आक्रामक रवैये को जारी रखता है तो लंदन पर मिसाइलें दागी जा सकती हैं।

read more:  Pitru Paksha 2022: द्वादशी श्राद्ध के नियम | श्राद्ध सामग्री | पूजा विधि | Sitare Hamare

 ⁠

डेलीस्टार की खबर के अनुसार भयानक वीडियो की शुरुआत ब्लैक एंड वाइट स्क्रीन के साथ होती है और वॉरटाइम ब्रॉडकास्टिंग सर्विस लिखा नजर आता है। वॉयस ओवर में सुनाई देता है, ‘ध्यान दें, ध्यान दें। ब्रिटेन पर परमाणु हथियारों से हमला होने जा रहा है। आपके पास आश्रय खोजने के लिए चार मिनट हैं। वीडियो में आगे सुनाई देता है, ‘कम्युनिकेशन बुरी तरह बाधित हो गया है। हताहतों की संख्या और क्षति की सीमा फिलहाल अज्ञात है।’

ब्रिटेन पर हमला हुआ तो ?

4 minutes to prepare to avoid nuclear catastrophe: यदि ब्रिटेन पर हमला होता है तो देश की वॉरटाइम ब्रॉडकास्टिंग सर्विस शुरू हो जाएगी और हमले की स्थिति में इमरजेंसी मैसेज भेजे जाएंगे। हमले के वक्त की जाने वाली घोषणा बिल्कुल वैसी होगी जैसी टिकटॉक यूजर के वीडियो में देखी गई। अनुमान है कि यह घोषणा कुछ इस तरह होगी- ‘यह वॉरटाइम ब्रॉडकास्टिंग सर्विस है। देश पर परमाणु हथियारों से हमला किया गया है।’

read more:  SBI PO Recruitment 2022 : स्टेट बैंक के 1673 पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 60 हजार से ज्यादा सैलरी

पुतिन की पश्चिम को चेतावनी

टिकटॉक यूजर की ये भविष्यवाणी पुतिन की चेतावनी के बाद आई है जिसमें उन्होंने ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ के कैंपेन के जवाब में पश्चिम के खिलाफ किसी भी जरूरी साधन का इस्तेमाल करने की धमकी दी थी। पुतिन ने कहा कि अगर हमारे देश की अखंडता को खतरा होता है तो हम अपने लोगों की रक्षा के लिए सभी उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करेंगे और यह सिर्फ बयानबाजी नहीं है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com