आयोवा जेल में एक कैदी के हमले में नर्स और अधिकारी की मौत

आयोवा जेल में एक कैदी के हमले में नर्स और अधिकारी की मौत

  •  
  • Publish Date - March 24, 2021 / 03:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

आयोवा सिटी (अमेरिका) 24 मार्च (एपी) अमेरिका के आयोवा में एक कैदी ने जेल अधिकारियों पर हमला कर दिया जिसमें एक नर्स और एक अधिकारी की मौत हो गई। इस जेल में आयोवा के कुछ सबसे खतरनाक अपराधी कैद हैं।

‘आयोवा करेक्शन (सुधार) डिपार्टमेंट’ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, हमला मंगलवार सुबह करीब सवा 10 बजे पूर्वी अयोवा के अनामोसा शहर के ‘प्रिजन इंफरमरी’ में किया गया।

विभाग ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विभाग ने बयान में कहा, ‘‘ विभाग इस बात की पुष्टि कर सकता है कि एक कैदी ने ‘प्रिजन इंफरमरी’ में स्टाफ के कई सदस्यों और कैदियों पर हमला कर दिया। हमले में एक नर्स और एक अधिकारी की मौत हो गई।’’

उसने बताया कि अतिरिक्त बल ने मौके पर पहुंच कैदी को काबू में किया। कैदी की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। घटना में घायल लोगों का इलाज चल रहा है।

कितने लोग घायल हुए हैं, इस संबंध में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

एपी निहारिका गोला

गोला