पेशावर, 30 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना जिले में कोहाट के लाची तहसील में दारमालक पुलिस चौकी के पास हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने पुलिस वाहन पर गोलीबारी की।
अधिकारियों ने बताया कि एक पुलिस उप-निरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो आरक्षी घायल हो गए।
बचाव दल 1122 कोहाट टीम तत्काल हरकत में आयी और उसने घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया एवं उन्हें अस्पताल पहुंचाया। बाद में दोनों घायल कांस्टेबलों को आगे के इलाज के लिए कोहाट के जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया है।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप