गाजा में अब हमास के कब्जे में मौजूद केवल 21 बंधक ही जीवित बचे : ट्रंप

गाजा में अब हमास के कब्जे में मौजूद केवल 21 बंधक ही जीवित बचे : ट्रंप

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 09:36 AM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 09:36 AM IST

वाशिंगटन, सात मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि गाजा पट्टी में हमास के कब्जे में मौजूद तीन और बंधकों की मौत हो गई है और माना जा रहा है कि अब केवल 21 बंधक ही जीवित बचे हैं।

ट्रंप ने सात अक्टूबर 2023 इजराइल पर हमले के दौरान हमास द्वारा अगवा किए गए लोगों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘तीन और बंधकों की मौत हो चुकी है। आज की स्थिति के अनुसार, केवल 21 बंधक जीवित बचे हैं।’

उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा माना जा रहा था कि 24 बंधक जीवित हैं।

ट्रंप ने उन बंधकों की पहचान के बारे में विस्तार से नहीं बताया, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे अब मर चुके हैं, न ही उन्होंने यह बताया कि उन्हें उनकी मौत के बारे में कैसे पता चला।

ट्रंप ने कहा, ’21 बंधक जीवित हैं और बहुत सारी लाशें हैं।’

अमेरिकी नागरिक एडन एलेक्जेंडर उन 24 बंधकों में शामिल है, जिनके जीवित होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि कई अन्य अमेरिकी बंधकों के शव भी हमास के कब्जे में हैं।

एपी पारुल पवनेश

पवनेश