(विनय शुक्ला)
मॉस्को, 28 दिसंबर (भाषा) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रविवार को कहा कि मॉस्को का यूरोप में किसी पर भी हमला करने का इरादा नहीं है, लेकिन किसी भी हमले पर उसकी प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी।
लावरोव ने दावा किया कि यूरोपीय संघ का ‘‘युद्ध समर्थक पक्ष’’ यूक्रेन शांति प्रयासों में एक बड़ी बाधा बन गया है।
लावरोव की चेतावनी उस दिन आई जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात प्रस्तावित है।
लावरोव ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यूरोपीय राजनेताओं को, जिन्हें इस तथ्य को समझने में कठिनाई हो रही है, मेरा संदेश एक बार फिर यही है कि रूस द्वारा किसी पर भी हमला करने का कोई इरादा नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, अगर कोई रूस पर हमला करने का विचार करता है, तो उसे करारा झटका लगेगा।’’
उन मीडिया रिपोर्ट पर कि कुछ यूरोपीय शक्तियां कीव के लिए सुरक्षा गारंटी के हिस्से के रूप में यूरोपीय सैनिकों की तैनाती पर जोर दे रही हैं, लावरोव ने कहा कि ऐसी शक्तियां जाहिर तौर पर रूस के निशाने पर होंगी।
रूसी मंत्री ने कहा, हालांकि रूस ने कभी अपने यूरोपीय पड़ोसियों को शत्रुतापूर्ण कार्रवाई से निशाना बनाने की पहल नहीं की है।
एक अन्य रिपोर्ट में, ‘तास’ ने लावरोव के हवाले से कहा कि ताइवान को लेकर संघर्ष भड़कने की स्थिति में मॉस्को चीन का पूरी तरह से समर्थन करेगा।
भाषा शफीक रंजन
रंजन