ब्रिटेन में विपक्ष ने ब्रेवरमैन को पुन: गृह मंत्री बनाये जाने पर सवाल उठाया, सुनक ने बचाव किया

ब्रिटेन में विपक्ष ने ब्रेवरमैन को पुन: गृह मंत्री बनाये जाने पर सवाल उठाया, सुनक ने बचाव किया

ब्रिटेन में विपक्ष ने ब्रेवरमैन को पुन: गृह मंत्री बनाये जाने पर सवाल उठाया, सुनक ने बचाव किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: October 26, 2022 9:26 pm IST

लंदन, 26 अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री के रूप में पुन: नियुक्त करने के अपने फैसले का बुधवार को पुरजोर बचाव किया।

ब्रेवरमैन (42) ने पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के मंत्रिमंडल से पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने निजी ईमेल से सुरक्षित जानकारी भेजकर मंत्री पद संबंधी संहिता के उल्लंघन के मामले में यह कदम उठाया था। सुनक ने मंगलवार को उन्हें पुन: गृह मंत्री नियुक्त किया।

प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले दिन बुधवार को सुनक ने नये मंत्रिमंडल के साथ बैठक की। इसके बाद उनका सामना हाउस ऑफ कॉमन्स में ‘प्रधानमंत्री से प्रश्न’ (पीएमक्यू) सत्र में विपक्ष के नेता कीर स्टार्मर से हुआ।

 ⁠

लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने शुरुआत में सुनक का स्वागत किया और कहा कि यह इस बात की ताकीद है कि ‘ब्रिटेन ऐसी जगह है जहां सभी जातियों और आस्थाओं के लोग अपने सपने पूरे कर सकते हैं।’’

इसके बाद स्टार्मर ने सुनक से पूछा, ‘‘क्या गृह मंत्री ने पिछले सप्ताह सुरक्षा उल्लंघन के मामले में इस्तीफा देकर सही किया था?’’

उन्होंने कहा कि सुनक ने ‘ईमानदारी, पेशेवर क्षमता और जवाबदेही’ के साथ सरकार चलाने का वादा किया है, लेकिन उन्होंने गृह मंत्रालय उस महिला को दिया है जिसे केवल एक सप्ताह पहले ही पद छोड़ने को मजबूर होना पड़ा।

स्टार्मर ने सुनक से पूछा, ‘‘क्या अधिकारियों ने उन्हें नियुक्त करने के फैसले पर सवाल उठाये?’’

सुनक ने अपने जवाब में अपना स्वागत करने के लिए स्टार्मर का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वे निसंदेह जोरदार तरीके से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

सुनक ने कहा कि वह ब्रेवरमैन को एक ‘संगठित’ मंत्रिमंडल में वापस लाकर खुश हैं जो सरकार में ‘अनुभव और स्थिरता’ ला रहा है।

सुनक ने कहा कि ब्रेवरमैन अपराधियों पर लगाम कसने और सीमाओं की सुरक्षा करने पर ध्यान देंगी, वहीं विपक्षी पार्टी अपराध के मामले में नरम रुख रखती है और ‘असीमित आव्रजन’ के पक्ष में है।

विदेश मंत्री जेम्स क्लीवरली ने भी ब्रेवरमैन की पुन: नियुक्ति का बचाव करते हुए कहा कि उनका बहुत स्पष्ट एजेंडा है।

इस बीच लिबरल डेमोक्रेट सांसदों ने गृह मंत्री के रूप में ब्रेवरमैन की पुन: नियुक्ति के मामले में कैबिनेट कार्यालय की जांच की मांग की है।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में