पाक ने ‘संघर्षविराम उल्लंघन’ को लेकर वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब किया
पाक ने 'संघर्षविराम उल्लंघन' को लेकर वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब किया
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 25 सितंबर (भाषा) नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने के संबंध में आपत्ति दर्ज कराने को लेकर पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक ”वरिष्ठ भारतीय राजनयिक” को तलब किया।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ” एलओसी के बरोह सेक्टर में भारतीय बलों द्वारा की गई अंधाधुंध और बिना उकसावे वाली गोलीबारी में दो नागरिक घायल हुए थे।”
इसमें कहा गया कि 24 सितंबर को एलओसी के पास भारतीय बलों द्वारा कथित तौर पर संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने के संबंध में कड़ी आपत्ति दर्ज कराने को लेकर ”वरिष्ठ भारतीय राजनयिक” को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया था।
मंत्रालय ने आरोप लगाया कि भारत ने इस साल अब तक 2,340 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसके परिणामस्वरूप 18 की मौत हुई और 187 नागरिक घायल हुए।
भाषा शफीक माधव
माधव

Facebook



