Home » World » Pakistan Bomb Blast: Bomb blast in Pakistan during Champions Trophy
Pakistan Bomb Blast : चैम्पियन ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में बम ब्लास्ट, मस्जिद को आतंकवादियों ने बनाया निशाना, 16 से अधिक लोगों की मौत, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
चैम्पियन ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में बम ब्लास्ट...Pakistan Bomb Blast: Bomb blast in Pakistan during Champions Trophy, terrorist targeted
Publish Date - March 1, 2025 / 07:21 AM IST,
Updated On - March 1, 2025 / 07:32 AM IST
Pakistan Bomb Blast | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
पाकिस्तान में रमजान से पहले मस्जिद में बम ब्लास्ट,
जुमे की नमाज के समय हुआ आत्मघाती हमला,
आत्मघाती हमले में 16 की मौत, 20 घायल,
खैबर पख्तूनख्वा : Pakistan Bomb Blast : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रमज़ान से पहले एक दर्दनाक आतंकी हमला हुआ। जुमे की नमाज के दौरान अखोरा खट्टक स्थित दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे की मस्जिद में बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इस आत्मघाती हमले में मौलाना हक्कानी के बेटे हमीदुल हक हक्कानी की भी मौत हो गई।
Pakistan Bomb Blast : इस हमले के बाद पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों के पाकिस्तान दौरे को लेकर पहले ही सुरक्षा चिंताएं बनी हुई थीं, और इस हमले ने उन आशंकाओं को और गहरा कर दिया है।
Pakistan Bomb Blast : शुक्रवार को नमाज के दौरान जब मस्जिद में भारी भीड़ मौजूद थी, तभी आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पाकिस्तानी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस हमले की जांच कर रही हैं। हालांकि, अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस का मानना है कि यह हमला किसी चरमपंथी समूह द्वारा किया गया हो सकता है, लेकिन जांच जारी है।