घुटनों पर आया पाकिस्तान, पीएम मोदी से मांगा शांति का एक मौका, कहा- सबूत मिले तो आतंकियों पर करेंगे कार्रवाई
घुटनों पर आया पाकिस्तान, पीएम मोदी से मांगा शांति का एक मौका, कहा- सबूत मिले तो आतंकियों पर करेंगे कार्रवाई
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत की कूटनीति के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए हैं। आतंकवाद पर पूरी दुनिया का समर्थन हासिल कर चुके भारत से पाक प्रधानमंत्री ने एक बार फिर रहम की गुहार लगाई है। भारत के कड़े तेवरों के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘शांति लाने’ को एक मौका देने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वह अपने शब्दों पर कायम रहेंगे। अगर भारत पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को ‘कार्रवाई करने योग्य सुबूत’ देता है तो वह तत्काल उपयुक्त कदम उठाएंगे।पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय की तरफ से रविवार को जारी बयान के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी इस बात पर कायम हैं कि अगर भारत कार्रवाई करने योग्य सुबूत देगा तो वह तत्काल कार्रवाई करेंगे.’
ये भी पढ़ें- रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की सेनाध्यक्षों,अधिकारियों साथ अहम बैठक, सुरक्षा और भविष्य की
इमरान खान का यह बयान राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस रैली के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है। आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिए हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं । इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा। यह बदला हुआ भारत है, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम जानते हैं आतंकवाद को कैसे कुचलना है.’।
ये भी पढ़ें- आतंकियों की फंडिंग रोकने के लिए कदम उठाने एफएटीएफ ने पाकिस्तान को द…
पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में पल रहे जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद पाकिस्तान बेनकाब हो गया है। इससे पहले बीती 19 फरवरी को भी इमरान खान ने भारत से सुबूत मांगा था। भारत को जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी। इमरान ने कहा था हम रिएक्ट करेंगे,उन्होंने भारत से हमले के सबूत मांगते हुए कार्रवाई की बात कही थी। हालांकि पाकिस्तान का इतिहास देखते हुए ये सिर्फ और सिर्फ बहानेबाजी मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले पर इमरान खान का बयान- हम जांच और आतंक पर बात करने को त…
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और करीब पांच जवान जख्मी हो गए थे। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं।

Facebook



