पाक: दस्तावेज लीक मामले में इमरान खान, कुरैशी के खिलाफ सुनवाई चार दिसंबर तक स्थगित

पाक: दस्तावेज लीक मामले में इमरान खान, कुरैशी के खिलाफ सुनवाई चार दिसंबर तक स्थगित

  •  
  • Publish Date - December 3, 2023 / 12:53 AM IST,
    Updated On - December 3, 2023 / 12:53 AM IST

इस्लामाबाद, दो दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान की एक अदालत ने गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के खिलाफ सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है।

इमरान खान को, पिछले साल मार्च में वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास द्वारा भेजे गए एक एक गोपनीय राजनयिक दस्तावेज लीक कर साशकीय गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज होने के बाद इस वर्ष अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।

विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुल हसनत जुल्करनैन ने रावलपिंडी की अडियाला जेल में हुई सुनवाई की अध्यक्षता की, जहां दोनों नेताओं को कैद रखा गया है।

भाषा

खारी सुभाष

सुभाष