पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने रूसी समकक्ष के साथ चर्चा की

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने रूसी समकक्ष के साथ चर्चा की

  •  
  • Publish Date - June 14, 2021 / 06:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

इस्लामाबाद, 14 जून (भाषा) पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। पाक विदेश कार्यालय ने यह जानकारी दी।

कुरैशी ने कहा, ” पाकिस्तान और रूस के संबंधों में पिछले दो दशकों में प्रभावी प्रगति हुई है और हमें सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखना है।”

रूस के साथ रिश्तों को मजबूती देने की पाकिस्तान की विदेश नीति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कि लावरोव की हाल की पाकिस्तान यात्रा दोनों देशों की दीर्घकालिक बहु-आयामी साझेदारी को गहरा करने के लिए दोनों पक्षों की उत्सुकता को दर्शाती है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन