पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में तालाब में डूबने से दो भाइयों समेत चार बच्चों की मौत

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में तालाब में डूबने से दो भाइयों समेत चार बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 03:21 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 03:21 PM IST

पेशावर, 14 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को एक तालाब में नहाते समय डूबने से दो भाइयों समेत चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना लक्की मरवत जिले के दौलत खेल इलाके में घटी। पुलिस के अनुसार, बच्चों की उम्र नौ से 12 साल के बीच थी, उनमें से दो भाई थे।

स्थानीय लोगों ने बच्चों को डूबने से बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बाद में बचाव दल ने बच्चों के शव बरामद किये। खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी और मुख्यमंत्री अली अनीन गंडापुर ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

भाषा

योगेश संतोष

संतोष