विमान इंजीनियरों की हड़ताल के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित

विमान इंजीनियरों की हड़ताल के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 01:40 PM IST

कराची, चार नवंबर (भाषा) पाकिस्तान में सोमवार रात से विमान इंजीनियरों की अघोषित हड़ताल के कारण राष्ट्रीय विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

हड़ताल के कारण राष्ट्रीय विमानन कंपनी की कम से कम आठ अंतरराष्ट्रीय और कई घरेलू उड़ान रद्द हो गई हैं।

अब विमानन कंपनी ने परिचालन फिर से शुरू करने के लिए अन्य विमानन कंपनियों के विमान इंजीनियरों की मदद मांगी है।

इंजीनियरों द्वारा निर्धारित उड़ानों के लिए सुरक्षा मंजूरी जारी करने से इनकार करने के बाद सोमवार रात से कराची, लाहौर और रावलपिंडी के हवाई अड्डों पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक अधिकारी हफीज खान ने कहा कि वह और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए), उड़ानों में व्यवधान व विमान कंपनियों को हुए नुकसान के लिए संबंधित इंजीनियरों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे।

‘सोसाइटी ऑफ एयरलाइन इंजीनियर्स एसोसिएशन’ के एक प्रवक्ता ने कहा कि हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक पीआईए और सीएए विमान इंजीनियरों के प्रति अपने व्यवहार में सुधार नहीं करते।

पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि इंजीनियरों के संघ की कोई कानूनी स्थिति नहीं है और उन्होंने हड़ताल के लिए कोई नोटिस भी नहीं दिया था।

उन्होंने कहा, ‘उनकी सभी गतिविधियां अवैध हैं। यह राष्ट्रीय विमानन कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ दबाव बनाने की एक रणनीति है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘उन्होंने आवश्यक सेवा अधिनियम का भी उल्लंघन किया है।’

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा