Pakistan Water Crisis. Image Source-IBC24 Achive
नई दिल्लीः Pakistan Water Crisis: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने सिंधु नदी जल समझौता स्थगित कर दिया था। इसके बाद अब पाकिस्तान में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। यह अब आम नागरिकों से आगे बढ़कर हाई-प्रोफाइल सिलेब्रिटीज तक को परेशान करने लगी है। पाकिस्तान खुद के मुंह चाहे अपनी कितनी भी तारीफ कर ले, लेकिन अब अभिनेत्री हिना ख्वाजा बयात ने वहां की व्यवस्था की पोल खोल दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर दुनियाभर को बताया कि पाकिस्तान के कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी तक नहीं है।
Pakistan Water Crisis: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कहा, “आज यौम-ए-तकबीर है। मैं यहां कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी हूं। जिस दिन हमें पाकिस्तान की उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए मैं देख रही हूं कि यहां किसी भी वॉशरूम में पानी नहीं है। लोग नमाज अदा करना चाहते हैं, माता-पिता अपने बच्चों को वॉशरूम ले जा रहे हैं, लेकिन वहां पानी ही नहीं है। उन्होंने शहबाज सरकार से सवाल पूछा कि हमारे संस्थानों और सिस्टम का ये हाल क्यों हो गया है?” एक्ट्रेस हिना ख्वाजा ने कहा, “कोई इस चीज को मानने के लिए राजी नहीं है कि ये गलितयां हैं और इन्हें ठीक करनी की जरूरत है। बड़े प्रोजक्ट्स बन रहे हैं, नई-नई ट्रेनों की बात हो रही है, लेकिन इंटरनेशनल एयपोर्ट के बाथरूम में पानी नहीं है ये अपसोस की बात है।”
Hina Khawaja Bayat Pakistan ki Jaani Maani Actress hai Aur jhooth toh bolengi nahi, aur mujhe poora yaqeen hai ke Pakistan ki hukumat aur non-state actors dono unki baat zaroor sun rahe honge. Youm-e-Takbeer ke din Karachi Airport ke washrooms mein paani bhi nahi… toh fakhar kis… pic.twitter.com/wCGhPu21hW
— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਰੌਬਿਨ (@rsrobin1) May 29, 2025
पाकिस्तान ने 28 मई 1998 को बलूचिस्तान प्रांत के सुदूर चगाई पर्वतीय क्षेत्र में खोदी गई एक गहरी सुरंग के अंदर छह परमाणु परीक्षण किए थे। यह भारतीय सेना के पोखरण परीक्षण रेंज में भारत की ओर से किए गए परमाणु परीक्षणों के जवाब में उसी महीने किया गया था। यौम-ए-तकबीर (महानता का दिन) के उपलक्ष्य में शहबाज सरकार ने देश भर में कई कार्यक्रम किए, लेकिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी जैसे जरूरी चीजें उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।
हिना ख्वाजा पाकिस्तान की चर्चित एक्ट्रेस हैं। वह मूल से कश्मीरी हैं। उनके माता-पिता बंटवारे के दौरान पाकिस्तान चले गए थे। उनके माता-पिता मुहम्मद अली जिन्ना और पाकिस्तान आंदोलन के कट्टर समर्थक थे। हिना ने अपने करियर की शुरुआत टॉक शो होस्ट के रूप में की और बाद में अभिनय में कदम रखा था। हिना को इश्क गुमशुदा और जिंदगी गुलजार है जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है।