पाकिस्तान ने भारत के 16 यूट्यूब समाचार चैनल और 32 वेबसाइट पर लगाया प्रतिबंध

पाकिस्तान ने भारत के 16 यूट्यूब समाचार चैनल और 32 वेबसाइट पर लगाया प्रतिबंध

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 09:22 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, सात मई (भाषा) पाकिस्तान के अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत के 16 यूट्यूब समाचार चैनल, 31 यूट्यूब लिंक्स और 32 वेबसाइट पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) के निरंतर प्रयासों के तहत डिजिटल मंचों के जिम्मेदार उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने बताया कि ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा और पाकिस्तान के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करने के वास्ते मौजूदा स्थिति के मद्देनजर’’ भारत के 16 यूट्यूब समाचार चैनल, 31 यूट्यूब लिंक और 32 वेबसाइट को अवरुद्ध कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पीटीए पाकिस्तान में दूरसंचार उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित, संरक्षित और भरोसेमंद इंटरनेट वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और ऑनलाइन सामग्री की सक्रिय रूप से निगरानी करना जारी रखेगा तथा देश के राष्ट्रीय हितों को खतरा पहुंचाने वाली किसी भी सामग्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

भाषा प्रीति माधव

माधव