इस पार्टी के 34 सांसदों ने दिया इस्तीफा, अध्यक्ष ने किया स्वीकार

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष ने मंगलवार को विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के 34 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए।

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 11:37 PM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 11:53 PM IST

National Assembly Speaker accepts resignations of 34 lawmaker

इस्लामाबाद, 17 जनवरी । पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष ने मंगलवार को विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के 34 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए।

पीटीआई के 123 सांसदों ने पिछले साल अप्रैल में इमरान खान को विश्वास मत के माध्यम से प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के तुरंत बाद इस्तीफा देने का फैसला किया था।

हालांकि, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने जुलाई में उनमें से केवल 11 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार किए थे और कहा था कि बाकी सांसदों को उनके फैसले के सत्यापन के लिए व्यक्तिगत रूप से बुलाया जाएगा।

एक अप्रत्याशित कदम के तहत अशरफ ने 35 और सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। इनमें से 34 सांसद इमरान की पार्टी से जुड़े हुए हैं, जबकि एक अन्य सांसद (शेख राशिद अहमद) पीटीआई की सहयोगी अवामी मुस्लिम लीग का सदस्य है।

read more: अब पूर्व पीएम राजीव गांधी के नाम पर होगा इस गांव का नाम, सीएम ने किया ऐलान, जानें क्या है कनेक्शन

read more:  Lockup : Raipur में गैंगवार, 2 की हत्या। आक्रोशित लोगों ने की जमकर नारेबाजी | Daily Crime News