पाकिस्तान ने फतह-2 का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया

पाकिस्तान ने फतह-2 का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया

  •  
  • Publish Date - December 27, 2023 / 07:41 PM IST,
    Updated On - December 27, 2023 / 07:41 PM IST

इस्लामाबाद, 27 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान ने बुधवार को स्वदेशी रॉकेट प्रणाली ‘फतह-2’ का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया। सेना ने यह जानकारी दी।

सेना की मीडिया शाखा, ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘यह रॉकेट प्रणाली 400 किलोमीटर की दूरी तक किसी भी लक्ष्य को उच्च सटीकता के साथ भेदने में सक्षम है।’’

इसमें कहा गया है कि परीक्षण के समय सेना के तीनों अंगों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर मौजूद थे।

पाकिस्तान ने अक्टूबर के अंत में बैलिस्टिक मिसाइल हथियार प्रणाली ‘अबाबील’ के उड़ान परीक्षण के एक सप्ताह बाद ‘गौरी’ हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया था। अगस्त 2021 में, पाकिस्तान ने स्वदेशी फतह-1 रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया था।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र