इस्लामाबाद, 10 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश काजी फैज ईसा ने सोमवार को कहा कि उनके देश की शीर्ष अदालत संविधान के साथ खड़ी है।
उन्होंने पाकिस्तान के लिए संघीय संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले 1973 संविधान की स्वर्ण जयंती को चिह्नित करने के लिए ‘नेशनल असेंबली हॉल’ में एक राष्ट्रीय संवैधानिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
ईसा ने संविधान का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह किताब हमारी पहचान है, पाकिस्तान की पहचान है। उस समय के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से इसके समर्थन में मतदान किया, कोई नकारात्मक मत नहीं था।’’
सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित एकमात्र वरिष्ठ न्यायाधीश ईसा सितंबर में देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बन सकने वाले उम्मीदवारों की सूची में हैं।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल