पाकिस्तान ने अफगान नागरिकों को निर्वासित करने के फैसले पर 31 दिसंबर तक रोक लगाई : अधिकारी

पाकिस्तान ने अफगान नागरिकों को निर्वासित करने के फैसले पर 31 दिसंबर तक रोक लगाई : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - November 11, 2023 / 09:24 PM IST,
    Updated On - November 11, 2023 / 09:24 PM IST

कराची, 11 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान की सरकार ने शनिवार को उन वैध अफगान शरणार्थियों को वापस भेजने के फैसले को 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिया जिनके निवास संबंधी दस्तावेज की अवधि इस साल समाप्त हो रही है।

यह फैसला तब आया जब पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कार्यवाहक सूचना मंत्री जान अचकजई ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने उन अफगान निवासियों को भी वापस उनके देश भेजने का फैसला किया है जो वैध दस्तावेज की समयवाधि समाप्त होने के बाद भी वर्षों से यहां रह रहे हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘ उन अफगान शरणार्थियों को भी निर्वासित करने पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी गई है जिनके पंजीकरण प्रमाण या ‘पीओआर’ कार्ड इस वर्ष समाप्त हो गए। ’’

पाकिस्तान सरकार ने देश में रह रहे अवैध अफगान शरणार्थियों को एक नवंबर तक देश छोड़ने को कहा था। सरकार ने कहा था ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार द्वारा इसके बाद से ही गैर कानूनी तरीके से रह रहे अफगानों को निर्वासित करने की प्रक्रिया जारी है।

अचकजई ने बताया कि अबतक 2,50,000 अफगान नागरिक स्वेच्छा से स्वदेश लौट चुके हैं जबकि अन्य 80 हजार अफगानिस्तानी नागरिकों को चमन या तोरखाम सीमा के रास्ते निर्वासित किया गया है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश