पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बयां किया दर्द, कहा- मैं हिन्दू था, प्लेयर बात करने से कतराते थे

पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बयां किया दर्द, कहा- मैं हिन्दू था, प्लेयर बात करने से कतराते थे

  •  
  • Publish Date - December 27, 2019 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ किस तरह और किस स्तर पर भेदभाव किया जाता है, इसका खुलासा पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने किया था। अब पाकिस्तानी खिलाड़ी रहे दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी शोएब अख्तर के खुलासे समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, कहा- सरकार बनी तो फ्री में दे…

दानिश कनेरिया ने शोएब अख्तर के दावे का समर्थन करते हुए कहा, ‘पाक खिलाड़ियों को कनेरिया के साथ खाने में समस्या होती थी क्योंकि वह टीम में एक हिंदू खिलाड़ी था। शोएब अख्तर ने सच कहा, मैं उन खिलाड़ियों के नाम बताऊंगा जो मुझसे बात करना भी पसंद नहीं करते थे क्योंकि मैं एक हिंदू था। उस समय इस पर बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब मैं बोलूंगा और उनके नाम बताऊंगा.’

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Pak cricketer Danish Kaneria to ANI on Shoaib Akhtar&#39;s allegations that Pak players had problems eating with Kaneria as he&#39;s a Hindu:He told the truth. I&#39;ll reveal names of players who didn&#39;t like to talk to me as I was a Hindu. Didn&#39;t have courage to speak on it, but now I will. <a href=”https://t.co/HmeSUhtbUk”>pic.twitter.com/HmeSUhtbUk</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1210219133154914304?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 26, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें- देश में अप्रवासियों के लिए बनाया जाता है डिटेंशन सेंटर्स, जानिए यह …

बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में हिन्दू खिलाड़ी के उतपीड़न की सच्चाई बयां करने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल शोएब अख्तर ने एक टीवी ट शो में खुलासा किया कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया हिंदू था इस वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में उसके साथ भेदभाव किया जाता था। शोएब अख्तर ने कहा, ‘मेरे करियर में झगड़ा जो दो-तीन बंदों से हुआ। उन्होंने कहा कि कराची, पेशावर और पंजाब की बात की तो मुझे बहुत गर्मी आती थी. यार कोई हिन्दू है न, वो खेलेगा. उसी हिन्दू ने टेस्ट सीरीज जिताई.’

ये भी पढ़ें- संकट में बीजेपी, JJP से इस्तीफा देने के बाद विधायक ने बयां किया दुख…

शोएब ने कहा, ‘बात खुल जाएगी. लेकिन, बता दूं कि कुछ प्लेयर्स ने मुझसे कहा कि ये (दानिश) यहां से खाना क्यों ले रहा है। मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगा। कप्तान होगे, तुम अपने घर के वो तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा है। इंग्लैंड में दानिश और शमी ने ही हमें सीरीज जिताई थी।’

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/I9dlei7p15c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>