Pak MP Video | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Pak MP Video पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया जा रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया गया था। इस हमले में भारतीय जवानों ने 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। वहीं, आज सुबह से पाकिस्तान के कई ठिकानों पर ड्रोन हमले लगातार जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि आज रात रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम पर भी ड्रोन से हमला किया गया है। इस बीच पाकिस्तान की संसद से एक सांसद का वीडियो सामने आया है। सांसद महोदय रो-रोकर अल्लाह से रहम की भीख मांग रहे हैं।
Pak MP Video सांसद ने कहा कि ‘या खुदा आज बचा लो। दुआ करते हैं कि अल्लाह हमारे मुल्कल की हिफाजत करे और हमें आपस में जोड़कर रखे।’ आपको बता दें कि इस सांसद का नाम ताहिर इकबाल है, जो PMLN पाक पीएम शहबाज शरीफ की पार्टी है।
आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। एक तरफ पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, वहीं दूसरी तरफ भारत ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए उसे करारा जवाब दिया है।
पाकिस्तान ने बीती रात करीब 1 बजे भारत के 15 से ज्यादा शहरों को टारगेट करते हुए ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की। इनमें अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बठिंडा, चंडीगढ़ और पठानकोट जैसे पंजाब के बड़े शहरों के साथ-साथ श्रीनगर, अवंतीपोरा, आदमपुर, फलौदी और भुज जैसे संवेदनशील इलाके भी शामिल थे।
हालांकि, भारतीय डिफेंस सिस्टम पूरी तरह अलर्ट पर था और पाकिस्तान की हर एक मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त कर दिया गया। भारत की सतर्कता और तकनीकी मजबूती के आगे पाकिस्तान की यह नापाक कोशिश पूरी तरह फेल हो गई।
I’m begging you all, save Pakistan from India — Pakistani MP
What a satisfying video!🤩💀 pic.twitter.com/jOIGCjVIK2
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) May 8, 2025